पीएम मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद परिसर में चल रही भाजपा संसदीय दल की बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण समेत कई कैबिनट मंत्री मौजूद रहे। पहले संसदीय दल की बैठक 17 मार्च को होनी थी, लेकिन हिमाचल प्रदेश के मंडी से पार्टी के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने निधन के कारण इसे रद कर दिया गया था।

संसदीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि कोरोना कालखंड लॉकडाउन का एक वर्ष पूरा हो रहा है। 365 दिनों में 110 विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक करना बहुत बड़ी उपलब्धि है, उन दिनों भारत के सामर्थ्य का साक्षात्कार हुआ। उन्होंने कहा कि ये कितनी बड़ी बात है कि दूसरे देश के लोग भारत से कभी दवाई, कभी वैक्सीन मांगते हैं। इससे भारत का सामर्थ्य कोरोना कालखंड में भी बढ़ा है। भारत के 135 करोड़ लोगों ने अपनी ताकत दिखाई है, सेवा के माध्यम से किसी को भूखा नहीं सोने दिया।

बता दें कि इससे पहले कोरोना महामारा के कारण लगभग एक साल बाद 10 मार्च को साप्ताहिक भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी। पीएम मोदी ने पिछली बैठक के दौरान, भाजपा के सांसदों को देश की आजादी के 75 साल मनाने की सरकार की योजनाओं की जानकारी दी थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सांसदों को दोनों सदनों में उपस्थित रहने और कार्यवाही में भाग लेने और अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा थी।

प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के कारण पिछले साल हुई कठिनाइयों के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने पिछली बैठक के दौरान भारत सहित दुनिया भर में प्राकृतिक आपदाओं और उनके प्रभाव पर बात भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *