उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर में दिखा रफ्तार का कहर, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
मौके से पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक पर सवार 3 युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा होना तो आम बात जैसी हो गई है। बुलंदशहर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। वहीं मौके से पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक पर सवार 3 युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि तीनों युवक दरियापुर गांव के रहने वाले हैं। वहीं ये हादसा स्याना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।