नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्वास्थ्य विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। बुलंदशहर जिले में मोबाइल की रोशनी में मरीज को इंजेक्शन लगाया जा रहा है। दरअसल, खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में अंधेरा छाया हुआ है। जहां रोशनी का कोई इंतजाम नहीं है।
दरअसल, खेत में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब इन घायलों का उपचार कराने के ले सूरजमल जटिया अस्पताल लाया गया तो वहां की व्यवस्था देख हर कोई हैरत में पड़ गया। अस्पताल में मोबाइल और मोमबत्ती की मदद से रोशनी की जा रही थी। सभी मरीजों का इलाज अंधेरे मे किया जा रहा है।