बहराइच : सांसद ने फीता काटकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का किया शुभारंभ
कहा-भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों की कर रहे हैं मदद

बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचकर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा दिए गए पांच एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्राप्त 5 कुल 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीएचसी के प्रभारी डॉ चंद्रभान राम ,डॉक्टर संजय सोलंकी अन्य डॉक्टर तथा स्टाफ मौजूद रहे l
इससे पूर्व पीएचसी मिहींपुरवा में भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का शुभारंभ सांसद ने किया हैl इस दौरान सांसद ने कहा कि विश्व के 56 देशों में महामारी फैली हुई है। इसमें हमारा देश भी है हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। यूपी की राज्यपाल द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के कार्यकर्ता भी गांव-गांव पहुंचकर कोविड-19 से बचाव के लिए मदद कर रहे हैं। सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, ऑक्सीमीटर आदि का वितरण भी किया जा रहा हैl
सांसद ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा की सपा के मुखिया ने महामारी से जूझ रहे लोगों के बीच ना जाकर एसी में बैठकर सिर्फ बयान देने का काम किया है। इसी तरह जिले के एकमात्र सपा विधायक ने भी एसी में बैठकर भाजपा सरकार के खिलाफ सिर्फ बयान देने का काम किया है।
रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान