Category Archives: जम्मू-कश्मीर

महबूबा के गढ़ में शाहनवाज की हुंकार, कहा- ग्रेनेड और गोलियां हमें लोगों से मिलने से नहीं रोक सकती

बिजबिहाड़ा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रेनेड और गोलियां हमें लोगों से मिलने से नहीं रोक सकती। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना हैं और कश्मीर में कहीं भी लोगों से मिलेंगे। बता दें कि रैली स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर सुरक्षाबलों के नाके पर ग्रेनेड हमला किया था। हमले में एक जवान घायल हो गया था।

इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने तिरंगा लहराते हुए कहा कि आज हम उस जगह पर हैं, जहां की महबूबा मुफ्ती हैं। महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि यहां की जनता तिरंगा नहीं उठाएगी, लेकिन यहां के लोग तिरंगे का सम्मान करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि डीडीसी चुनाव में जनता ने जिस प्रकार घरों से निकलकर मतदान में हिस्सा लिया, वह पूरे विश्व की जीत है। मंच पर बच्चों ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा’ गीत भी गाया।

सीजफायर का उल्लंघन पड़ गया महंगा, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक ढेर

जम्मू। भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर जम्मू-कश्मीर में नौशेरा सेक्टर के पास दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को यहां सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के दो सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। सेना के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बताते चलें कि इससे पहले 10 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर रातभर फायरिंग की थी। फायरिंग का केंद्र जम्मू-कश्मीर का पुंछ सेक्टर था। जिस पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच सैनिक को जहन्नुम पहुंचा दिया था।

 

राजौरी में आतंकियों ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता को मारी गोली, तलाश शुरू

जम्मू-कश्मीर। मंगलवार देर रात करीब 11.45 बजे आतंकियों ने राजौरी के कोटरंका इलाके में अपनी पार्टी के कार्यकर्ता रंजीत सिंह पर गोलाबारी की, गोली लगने से रंजीत सिंह घायल हो गए। घटना के देख आसपास मौजूद लोगों ने  उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, घटना के तुरंत बाद सीआरपीएफ जवानों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू दी।

न्यूज पोर्टल जेके नाऊ की खबर के मुताबिक राजौरी के एसएसपी चंदन कोहली ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि रंजीत सिंह की हालत अब स्थिर है, डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

बता दें कि राज्य में जिला विकास परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी है। आतंकी संगठन लगातार चुनाव प्रकिया को बाधित करने के लिए ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। अभी हाल ही में आतंकियों ने श्रीनगर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) हाजी परवेज अहमद के घर पर आतंकी हमला किया था। जिसमें आतंकियों की गोली का शिकार होने के कारण उनका निजी सुरक्षा गार्ड कांस्टेबल मंज़ूर अहमद शहीद हो था। चुनाव के बीच सुरक्षाबलों की टीम सतर्क है और घाटी के तमाम इलाकों में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।