Category Archives: जम्मू-कश्मीर

कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, जम्मू क्षेत्र व दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश

कश्‍मीर और लद्दाख के ऊपरी हिस्‍सों में रविवार को हल्‍की से मध्‍यम बर्फबारी और जम्‍मू डिविजन में वर्षा हुई। मौसम विभाग ने घाटी में कई जगहों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। सोमवार को कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी हो सकती है।

श्रीनगर-जम्‍मू राजमार्ग पर जवाहर सुरंग क्षेत्र में बर्फ जमा होने के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। दिल्‍ली के कई भागों में सुबह से भारी वर्षा हुई और गरज के साथ छींटे पड़े। इससे पहले, भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्‍की बारिस का अनुमान व्‍यक्‍त किया था।

अगले दो दिन में अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान के और बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को हल्‍की बारिश हो सकती है।

 

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा- बलि का बकरा बन गए हैं जम्मू-कश्मीर के मुख्य राजनीतिक दल

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर  जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के राजनीतिक दलों को दबाने का आरोप लगाया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दुख की बात है कि ये जम्मू-कश्मीर के मुख्य दल आज ‘बलि का बकरा’ बन गये हैं और हर कोई उन पर ठीकरा फोड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद मैं अनुच्छेद 370  की बहाली के लिए लंबी और कठिन राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं। महबूबा मुप्ती ने कहा कि सच यह है कि हम अपना पूरा राजनीतिक जीवन दिल्ली की तरफ से लग रहे पाकिस्तान समर्थक होने के आरोपों और कश्मीर से भारत विरोधी तथा कश्मीर विरोधी होने के आरोपों से लड़ते हुए बिता देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीपी और गुपकर गठबंधन बनाने वाले मुख्यधारा के छह अन्य दलों ने केवल लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीकों से पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे को बहाल कराने के लिए लड़ने का संकल्प लिया था लेकिन भारत सरकार हमें अब भी दबा रही है और असंतोष की आवाज को अपराध की तरह दिखा रही है।

इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हाल ही में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों में 280 सीटों में से 112 पर गुपकर गठबंधन (पीएजीडी) की जीत ने यह दिखा दिया है कि जनता ने अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने के फैसले को स्पष्ट रूप से नकार दिया है।

 

 

 

पुंछ में एलओसी पार कर आए पाकिस्तान के नाबालिग लड़के को पकड़ा गया, पूछताछ जारी

जम्मू-कश्मीर। पुंछ में एलओसी पार कर आए पाकिस्तान के नाबालिग लड़के को पुलिस और एसओजी के जवानों ने पकड़ लिया है। लड़के का नाम हैदर अली (15) पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी बांडी अब्बास पुर, पीओके है। वह परिजनों के डर से इस तरफ भाग आया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार देर शाम को पुंछ पुलिस की एसओजी के कुछ जवान ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्होंने बेतार नदी के पास एक अज्ञात लड़के को देखा तो उससे पूछताछ करने लगे।

पूछताछ में पता चला कि लड़का पीओके से नियंत्रण रेखा पारकर यहां आया है, जिसके बाद उसे तत्काल थाने ले आयै गया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है कि वह क्यों और कैसे इस तरफ आया है। फिलहाल लड़का बहुत डरा हुआ है, जिस कारण अभी उसके इस तरफ आने के कारण नहीं पता चल पा रहा है।

कठुआ : मंदिर को निशाना बनाकर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, विस्फोट से हड़कंप

जम्मू-कश्मीर। आंतकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार देर शाम एक मंदिर को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका, लेकिन इसका निशाना चूक गया और यह थोड़ी दूर जाकर फटा, जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस रहस्यमय विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कठुआ के हीरानगर और आस-पास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार आंतकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को एक मंदिर को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। लेकिन इसका निशाना चूक गया और यह थोड़ी दूर जाकर फटा, जिससे वहाँ मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

सुरक्षाबलों को मिली कड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में मंगलवार रात शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

पुलिस के अनुसार एक आतंकवादी आज सुबह मारा गया जबकि दो अन्य को कुछ घंटे बाद मारे गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को दो और अज्ञात आतंकवादियों के मारे जाने के बाद श्रीनगर के लाहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कुल तीन आतंकवादी मारे गए।

पीएम मोदी कल लॉंच करेंगे पीएम-जेएवाई सेहत योजना, जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिलेगा 5 लाख तक का हेल्थ कवर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर यानी कल दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत के पीएम-जेएवाई सेहत योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना में जम्मू एवं कश्मीर के सभी निवासियों को शामिल किया जाएगा। यह योजना सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज सुनिश्चित करेगी और वित्तीय जोखिम संरक्षण उपलब्ध कराने के साथ ही इसके जरिए सभी व्यक्तियों और समुदायों को गुणवत्तापूर्ण व सस्ती आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री और जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे।
यह योजना जम्मू-कश्मीर में रहने वाले सभी लोगों को मुफ्त बीमा कवर प्रदान करेगी। इसके अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को फ्लोटर बेसिस पर 5 लाख रुपये प्रति परिवार वित्तीय कवर उपलब्ध कराया जाएगा। पीएम-जेएवाई के परिचालन विस्तार से 15 लाख (लगभग) अतिरिक्त परिवारों को लाभ होगा। यह योजना बीमा मोड पर पीएम-जेएवाई के साथ मिलकर संचालित होगी। इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी उठाया जा सकता है। पीएम-जेएवाई योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल इस योजना के तहत भी सेवाएं प्रदान करेंगे।

बारामूला एनकाउंटर : जैश में शामिल एक फुटबॉलर समेत दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट

जम्मू-कश्मीर। सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एनकाउंटर के दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। मारे गए एक आतंकी की पहचान पाकिस्तान निवासी अबरार उर्फ ​​लंगू के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आतंकी कॉलेज का छात्र था, जिसका नाम आमिस सिराज था वह फुटबॉलर भी था। ये दोनों आतंकी इस क्षेत्र में हुई कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  सोपोर में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आमिर 6 महीने पहले फुटबॉल खेलने के लिए सोपोर के आदिपोरा में अपने मामा के घर से जाने के बाद से गायब हो गया था। बाद में पता चला कि वह जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया था।
पुलिस ने आगे बताया कि एनकाउंटर स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। सभी बरामद चीजों को आगे की जांच के लिए रिकॉर्ड में ले लिया गया है।

जम गया पानी, गलने लगी पेड़ों की पत्तियाः पहाड़ी क्षेत्र में शुरू हो गई बर्फबारी

पहाड़ी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पारा शून्य के नीचे लुढ़क गया है। बर्फीली हवाओं के चलते पानी भी अब जमने लगा है। आलम ये है कि नलों से निकलने वाले पानी की धार खुद ब खुद जमने लगी है। लगातार बर्फबारी के कारण अब पेड़ों की पत्तियां भी गलतने लग गई हैं। सुबह खेतों में बर्फ की चादर ढकी मिलती है।

अल्मोड़ा के नगरीय क्षेत्रों में घनी आबादी वाले उन क्षेत्रों में जहां सीधी धूप पड़ती है, वहां तो कुछ गनीमत है। मगर पश्चिमी उत्तर ढाल वाली उन घाटियों में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है जहां धूप देर से पहुंचती है। तापमान शून्य या उससे भी नीचे गिरने के कारण पेयजल लाइनें जम गई हैं। रात में भरा गया पानी बर्फ की तरह जम चुका है। यहां तक कि नल से पानी निकलना भी बंद हो गया है।

सोमेश्वर रोड पर नमन के पास टूरिस्ट स्पाट मनान हो या रानीखेत का पनियाली, चौबटिया की पिछली ढाल भालू डैम, स्याहीदेवी, शीतलाखेत आदि क्षेत्रों की विपरीत ढाल जहां दिन भर धूप नहीं रहती जलस्रोत भी जम से गए हैं। वहीं सड़कों पर लगातार पाला गिरने व धूप के अभाव में कांच सरीखी परत जमने से हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने अल-बदर के चार आतंकियों को दबोचा, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अवंतीपोरा जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने अल-बदर के चार आतंकियों को  गिरफ्तार कर लिया। आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके को सील कर तलाशी भी ली गई।

 

गिरफ्तार आतंकियों के पास से एक एके 56 राइफल, एक एके 56 मैगजीन, एक हैंड ग्रेनेड और 28 राउंड कारतूस बरामद हुए हैं।

फारूक अब्दुल्ला पर ED ने कसा शिकंजा, क्रिकेट घोटाला केस में 12 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति सीज कर दी है।  ईडी की ओर से जेके क्रिकेट एसोसिएशन के फंड घोटाले में फारूक अब्दुल्ला से संबंधित 3 घर, 2 प्लॉट और 1 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी अटैच की गई है। इसकी कीमत बाजार में करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बता दें कि ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने मामले में जेकेसीए के पदाधिकारियों को आरोपी बनाया है, जिनमें महासचिव मोहम्मद सलीम खान और पूर्व कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा शामिल हैं।

सीबीआई ने साल 2018 में अब्दुल्ला, खान, मिर्जा के अलावा जेकेसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष मीर मंजूर गजनफ्फर अली, पूर्व लेखाकार बशीर अहमद मिसगर और गुलजार अहमद बेग के खिलाफ जेकेसीए के कोष में करीब 43.69 करोड़ रुपये की कथित गड़बड़ी करने को लेकर आरोपपत्र दाखिल किया था। यह राशि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ष 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए आवंटित की थी। बता दें मामले में ईडी ने फारूक अब्दुल्ला से कई बार घंटों पूछताछ भी की थी।