Top Newsजम्मू-कश्मीर
सुरक्षाबलों को मिली कड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर
श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में हुई मुूठभेड़
श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में मंगलवार रात शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
पुलिस के अनुसार एक आतंकवादी आज सुबह मारा गया जबकि दो अन्य को कुछ घंटे बाद मारे गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को दो और अज्ञात आतंकवादियों के मारे जाने के बाद श्रीनगर के लाहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कुल तीन आतंकवादी मारे गए।