Category Archives: उत्तराखंड

पहाड़ो में बर्फ पडने के चलते दिल्ली में बढ़ा ठंडा का पारा, अगले तीन दिन रहेगी कड़ाके की ठंड

दिसंबर खत्म होने को है और नया साल शुरू । अक्सर इस समय पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में ठंड का स्तर बढ़ जाता है । कुछ इसी तरह का नजारा हमें इस समय देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहाँ लोग उत्तराखंड की  वादियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे है वही दूसरी तरफ निचले इलाकों में कडाके की ठंड से ठिठुरते हुए लोग ठंड से बचने के उपाय ढूँढ रहे हैं।

बता दें मंगलवार से लेकर गुरुवार तक इस तरह दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर को ठंड का सामना करना पडेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उतराखंड, चंडीगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। आने वाले दिनों मे ठंड का तापमान और अधिक बढ़ेगा, इतना है नहीं न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री तक पहुंच सकता है, साथ ही घने कोहरे के चलते यातायात में भी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पडेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा ठंड 31 दिसंबर को होगी, और तीन जनवरी से थोड़ी राहत मिल सकती है मगर कुछ दिनों के बाद ठंड का पारा फिर चढ़ेगा। सोमवार को दिन भर लोगों को धूप नसीब होगी मगर साथ में ठंडी हवाए भी चलती रहेंगी, जिसके बाद सूरज के ढलते-ढलते ठंड बढ़ती जाएगी।

मौसम विभाग की माने तो 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 20.5 व न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है और हल्की बूंदाबांदी भी लोगो को परेशान कर सकती है।

जम गया पानी, गलने लगी पेड़ों की पत्तियाः पहाड़ी क्षेत्र में शुरू हो गई बर्फबारी

पहाड़ी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पारा शून्य के नीचे लुढ़क गया है। बर्फीली हवाओं के चलते पानी भी अब जमने लगा है। आलम ये है कि नलों से निकलने वाले पानी की धार खुद ब खुद जमने लगी है। लगातार बर्फबारी के कारण अब पेड़ों की पत्तियां भी गलतने लग गई हैं। सुबह खेतों में बर्फ की चादर ढकी मिलती है।

अल्मोड़ा के नगरीय क्षेत्रों में घनी आबादी वाले उन क्षेत्रों में जहां सीधी धूप पड़ती है, वहां तो कुछ गनीमत है। मगर पश्चिमी उत्तर ढाल वाली उन घाटियों में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है जहां धूप देर से पहुंचती है। तापमान शून्य या उससे भी नीचे गिरने के कारण पेयजल लाइनें जम गई हैं। रात में भरा गया पानी बर्फ की तरह जम चुका है। यहां तक कि नल से पानी निकलना भी बंद हो गया है।

सोमेश्वर रोड पर नमन के पास टूरिस्ट स्पाट मनान हो या रानीखेत का पनियाली, चौबटिया की पिछली ढाल भालू डैम, स्याहीदेवी, शीतलाखेत आदि क्षेत्रों की विपरीत ढाल जहां दिन भर धूप नहीं रहती जलस्रोत भी जम से गए हैं। वहीं सड़कों पर लगातार पाला गिरने व धूप के अभाव में कांच सरीखी परत जमने से हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।

उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तराखंड में अगले विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बहुत सारे लोग हमसे मिलने आते थे और कहते थे कि जिस तरह से AAP सरकार ने दिल्ली में काम किया था, उन्हें उत्तराखंड में भी सत्ता में आना चाहिए।  
बताते चलें कि उत्तराखंड में दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की सक्रियता को बढ़ाने के लिए सिसोदिया प्रदेश के दौरे पर गए थे। हरिद्वार से अपने दौरे की शुरुआत कर वह एक दिन राजधानी देहरादून में भी रुके। मनीष सिसोदिया के दौरे को लेकर उत्तराखंड की सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों ने मनीष सिसोदिया के दौरे पर प्रतिक्रिया दी थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा था कि आप का उत्तराखंड में कोई अस्तित्व नहीं है। इसके जवाब में आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि जो गलती और भूल कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित ने दिल्ली में की थी, वही भूल प्रीतम सिंह उत्तराखंड में कर रहे हैं। 
 
 

आमरण अनशन में बदला नगर पालिक का धरना, पूर्व विधायक ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

रुद्रपुर, उत्तराखंड। नगर पालिक के कर्मचारियों का भूख हड़ताल का मामला सामने आया है। जिसके चलते पांच सूत्री मांगों को लेकर पालिकाध्यक्ष और अन्य प्रतिनिधी चार दिन से भूख हड़ताल कर रहे थे। पूर्व विधायक नारायण पाल ने जूस पिलाकर कार्यकर्ताओं का अनशन तुड़वाया।

दरसअल पिछले 30 दिनों से नगर पालिका में जांच के नाम पर रोके गए विकास कार्यों को पूरा करने के लिए, भुगतान की मांग को लेकर पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे और उनके समर्थक धरने पर बैठे थे। 16 दिसंबर से यह धरना आमरण अनशन में बदल गया। वही रुद्रपुर के डीएम और पूर्व विधायक नारायण पाल के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर बैठे प्रतिनिधियों से मुलाकात की। जिसके बाद ईओ और उप कोषाधिकारी को नियमानुसार भुगतान के आदेश जारी कर दिए।

उत्तराखंड : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है।

मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट कर लिखा कि आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और लक्षण भी नहीं हैं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। उन्होंने आगे लिखा कि मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना जांच करवाएं।

बता दें कि उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 620 नए मामले सामने आए और इस महामारी के कारण नौ और मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में 620 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84,689 हो गई है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 194 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 127, अल्मोड़ा में 48 और हरिद्वार में 36 मामले सामने आये। वहीं राज्य में इस महामारी से नौ और मरीजों की मौत होने के बाद अब तक प्रदेश में 1384 मरीज जान गंवा चुके हैं। वहीं प्रदेश में एक दिन में 676 और लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 76,223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6062 हैं। कोविड-19 के 1020 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।