Category Archives: उत्तर प्रदेश

रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति, बलिया से मुंबई के लिए जल्द चलेगी ट्रेन

बलिया। यूपी के बलिया से मुंबई के लिए जल्द ही ट्रेन चलेगी। किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को बताया कि इसके लिए रेल मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है। सांसद ने कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभी अधिकतम एक पखवारे का समय और लगेगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि बलिया से नई दिल्ली के लिए चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस दैनिक होगी। इसके अलावा छपरा, बलिया, वाराणसी खंड पर निरस्त की गई ट्रेनों का परिचालन कोरोना के कारण 20 जनवरी के बाद शुरू होगा। सांसद ने कहा कि इसके लिए मैंने रेलमंत्री पीयूष गोयल से आग्रह कर दिया है।

इसके अलावा सांसद ने बताया कि आरा से सुरेमनपुर होते हुए बलिया तक नई रेल लाइन को मंजूरी देने का मामला रेलवे ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है। अगले साल अप्रैल या मई के महीने में इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो जाएगा।

बाहुबली विधायक विजय मिश्र पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, अवैध बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त

ज्ञानपुर। बाहुबली विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। नवधन गांव में ज्ञानपुर विधायक द्वारा बनवाए गए बाउंड्रीवाल को अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र व एसडीएम की मौजूदगी में शुक्रवार को जेसीबी लगाकर ढहा दिया गया। करीब दो बीघा सात विस्वा जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराकर इसे ग्राम सभा को सौंप दिया गया। जमीन पर पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा बेदखली का आदेश जारी हुआ था।
 एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में आज यानी शुक्रवार दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारी अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे तो स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसडीएम ज्ञानपुर चंद्रशेखर और सीओ भूषण वर्मा भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब ढाई घंटे चला कार्रवाई के दौरान 2 बीघा सात बिस्वा में बने बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया।

हाथरस केस : पहले और दूसरे बयान को छोड़कर CBI ने पीड़िता के अंतिम बयान को क्यों बनाया आधार?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की एक दलित युवती से कथित गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में सीबीआई ने चारों आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया। आरोपियों के वकील ने अदालत के बाहर बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने संदीप, लवकुश, रवि और रामू के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के आरोप लगाए हैं व हाथरस में स्थानीय अदालत ने संज्ञान लिया है। सीबीआई ने 22 सितंबर को दिए गए पीड़िता के आखिरी बयान को आधार बनाया है। सीबीआई की टीम ने अब निर्णय कोर्ट पर छोड़ दिया है।

बताते चलें कि हाथरस में इस अनुसूचित जाति की युवती से अगड़ी जाति के चार व्यक्तियों ने 14 सितंबर को कथित तौर पर बलात्कार किया था। इलाज के दौरान 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी 30 सितंबर की रात उसके घर के पास रात में अंत्येष्टि कर दी गई थी। युवती के परिवार ने आरोप लगाया था कि स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में अंत्येष्टि करने के लिए उन पर दबाव डाला था।

सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ 325 एससी एसटी एक्ट और आईपीसी की धारा 354 व 376ए, 376 डी व 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

जेवर एयरपोर्ट के नाम, लोगो और डिजाइन को सीएम योगी ने दी मंजूरी, चार चरणों में होगा एयरपोर्ट का निर्माण

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के नाम, लोगो और डिजाइन को अप्रूवल दे दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के बेहतरीन हवाई अड्डों में एक होगा और उत्तर प्रदेश सरकार इसे विश्वस्तरीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जेवर में बनने वाले इस एयरपोर्ट का नाम नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होगा, साथ ही उड़ते हुए सारस पक्षी को एयरपोर्ट की पहचान बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस एयरपोर्ट का निर्माण 4 चरणों मे होगा। एयरपोर्ट की डिजाइन का प्रस्तुतीकरण देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर कहा कि इसका निर्माण चार चरणों में होगा। शुरुआती क्षमता 1.20 करोड़ यात्री प्रति वर्ष की होगी।  2050 तक यह क्षमता 7 करोड़ यात्री प्रति वर्ष तक कर दी जाएगी। पहले चरण में दो रनवे होंगे, जिसे बढ़ाकर पांच किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक उड्डयन बहुआयामी प्रगति का माध्यम है। एयरपोर्ट बनने से प्रदेश का औद्योगिक विकास होगा, पर्यटन में वृद्धि होगी, विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और हवाई यातायात सुगम होगा।

धर्म परिवर्तन अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने योगी सरकार से 4 जनवरी तक मांगा जवाब

प्रयागराज।  इलाहाबाद हाईकोर्ट नें उत्तर प्रदेश सरकार के धर्म परिवर्तन को लेकर जारी अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सरकार से 4 जनवरी तक जवाब मांगा है। आज याचिका को सुनवाई के लिए अब आज सात जनवरी को पेश करने का निर्देश दिया गया। याचिका की अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी।

मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने सौरभ कुमार की जनहित याचिका पर आज राज्य सरकार को चार जनवरी तक जवाब देने को कहा। जनहित याचिका में अध्यादेश को नैतिक व संवैधानिक रूप से अवैध बताते हुए रद्द करने की मांग की गई है और कहा गया है कि इस कानून के तहत उत्पीड़न पर रोक लगे। याचिका के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 अक्तूबर को बयान दिया था कि उनकी सरकार धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून लाएगी। उनका मानना है कि मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़की से शादी, धर्म परिवर्तन कराने के षडयंत्र का हिस्सा है। एक मामले की सुनवाई करते हुए एकल पीठ ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन को अवैध करार दिया। इसके बाद यह बयान आया और अध्यादेश जारी किया गया है। राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि कानून व्यवस्था, धार्मिक सौहार्द कायम रखने व सामाजिक ताने-बाने को सुदृढ़ रखने के लिए अध्यादेश जरूरी है। संविधान सम्मत है।

 

बरेली किसान सम्मेलन में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा- विपक्ष को किसानों की तरक्की पसंद नहीं

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बरेली में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष अपना राजनीति चमकाने के लिए किसानों को गुमराह कर रहा है, लेकिन हम किसानों के हक पर किसी को भी डाका नहीं डालने देंगे। विपक्ष को किसानों की तरक्की पसंद नहीं है। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूरा बजट चार परिवार हजम कर जाते थे। वहां की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाता था। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की जड़ें समाप्त हो सकें, इसके लिए धारा 370 समाप्त होनी आवश्यक थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को कृषि कानूनों के फायदे बताने के साथ ही 111 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम अपने किसानों के लिए यहां हैं, 6 साल में देश की तस्वीर बदल गई है, दुनिया भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। हमारे किसानों ने कोरोना समय के दौरान काम किया, जब दुनिया परेशान थी तब किसानों ने खेतों मे काम किया, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के विरोधी किसानों को गुमराह करने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने भगवान राम के मंदिर का निर्माण शुरू किया है, जन्म से अंतिम यात्रा तक राम का ही नाम चलता है। राम मंदिर जन भावनाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा था, भाजपा ने सैकड़ों साल पुराने इस मुद्दे को हल किया है, मगर कुछ लोगों को राम मंदिर बनना पसंद नहीं आ रहा है और वो लोगों के भड़काने में जुटे हैं।

उत्तर प्रदेश : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का बेटा अनिल गिरफ्तार, जालसाजी के मामले में पुलिस ने दबोचा

लखनऊ। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति को पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोपहर को गिरफ्तार कर लिया।  अनिल के खिलाफ जालसाजी समेत कई मामलों में गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज था।

राजधानी पुलिस काफी समय से अनिल की तलाश कर रही थी, जिसे गुरुवार दोपहर में दबोच लिया गया। गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति के खिलाफ जालसाजी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज थी। गायत्री के पूर्व परिचित व उनकी कंपनी में काम करने वाले ब्रिज भवन चौबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री व उनके बेटे समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज कराई थी। अनिल प्रजापति कोर्ट में पेशी पर आए अपने पिता से मिलने आया था।

रामभक्तों के लिए खुशखबरी : राममंदिर निर्माण के लिए घर जाकर लिया जाएगा चंदा

अगर आप राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग देने के इच्छुक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि मंदिर के निर्माण के लिए राम भक्तों का सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद अभियान चलाएगी, जिसकी शुरुआत मकर संक्रांति (15 जनवरी) से होगी और माघ-पूर्णिमा तक जारी रहेगी।

दो दिन पहले भी इसी तरह प्रेस कांफ्रेंस में चंपतराय ने कहा था कि श्रीराम जन्मभूमि को प्राप्त करने के लिए 500 साल तक संघर्ष किया गया है। ऐसे में हम सभी की इच्छा है कि राम मंदिर करोड़ों लोगों के स्वैच्छिक सहयोग से बने। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान लाखों कार्यकर्ता गांव-गांव और मोहल्लों में जाएंगे। इस दौरान समाज स्वेच्छा से कुछ न कुछ सहयोग करेगा और उसी समर्पण को कार्यकर्ता स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान का काम है और इसमें धन बाधा नहीं बन सकता। आर्थिक पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ट्रस्ट की ओर से 10 रुपये, 100 रुपये,1000 रुपये के कूपन व रसीदें छापी गई हैं, जो जितना दान करेगा, उसी के अनुरूप कूपन या रसीद उन्हें दी जाएंगी।

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को केंद्र ने दी मंजूरी, कानपुर में बनेगा मेगा लेदर पार्क

कानपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पहला मेगा लेदर पार्क रमईपुर गांव में बनेगा। बता दें कि 235 एकड़ में बनने वाले मेगा लेदर पार्क में 50 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी और 5850 करोड़ रुपए का निवेश आएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्दी ही मेगा लेदर क्लस्टर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट यूपी लिमिटेड कंपनी वहां विकास का कार्य शुरू करेगी। ऐसे में यहां विकास के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। चमड़े संबधी सारी इकाइयों के एक जगह होने से इन इकाइयों से गंगा में होने वाला प्रदूषण का बड़ा मुद्दा भी नहीं रहेगा। बता दें कि गंगा के किनारे बसा औद्योगिक शहर कानपुर देश के प्रमुख शहरों में शामिल है। इसे ‘लेदर सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है। एक दौर में कपड़ा उद्योग के चलते कानपुर को ‘पूरब का मैनचेस्टर’ भी कहा जाता था, हालांकि वक्त और पूर्व सरकारों की उपेक्षा के चलते यह शहर अपनी पहचान खोता चला गया।