Category Archives: उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश : तैयारियां जोरों पर, फरवरी में जारी हो सकती है पंचायत चुनाव की अधिसूचना

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों को देखकर संभावना जताई जा रही है कि फरवरी तक अधिसूचना जारी हो सकती है। उत्तर प्रदेश में 58,758 ग्राम पंचायतें, 821 क्षेत्र पंचायतें और 75 जिला पंचायतें हैं, इनका कार्यकाल 25 दिसंबर को खत्म हो रहा है, नियमानुसार इससे पहले चुनाव हो जाने चाहिए थे लेकिन इस बार कोरोना माहामारी के कारण चुनाव में देरी है।

बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च में चुनाव की तैयारियां करें। ऐसे में अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में अधिसूचना जरूर जारी हो जाएगी। इस समय मतदाता सूची का काम तेजी से चल रहा है। आयोग की तरफ से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में इसके प्रकाशन की उम्मीद है। दावा आपत्ति के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होगा। वही परिसीमन और आरक्षण का काम भी चल रहा है।

सीएम योगी ने कहा- वकीलों की हर समस्या का समाधान करेगी प्रदेश सरकार

प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज पहुंचकर अधिवक्ता समागम 2020 का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उनकी हर समस्या का समाधन करने के लिए तैयार है। उन्होंने अधिवक्ताओं को टीम वर्क के लिए तैयार रहने और समाज के हर तबके तक न्याय पहुंचाने में सहयोग करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया से खाली कराइ गई जमीन पर वकीलों, शिक्षकों और पत्रकारों के लिए आवासीय योजना बना कर नो प्रॉफिट नो लॉस पर दिया जाएगा।

 

बस और कंटेनर की भिड़ंत में 7 की मौत, 22 से अधिक घायल

संभल। यूपी के संभल में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शवों को बाहर निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर चंदौसी के धनारी कस्बे में घने कोहरे में गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। रोडवेज बस में 40से अदिक लोग सवार थे। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। करीब 22 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 17 लोगों को मुरादाबाद, अलीगढ़ और संभल के लिए रेफर किया गया। अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

जानिए, शादी के अगले ही दिन क्यों गिरफ्तार हुआ उत्तर प्रदेश का पीसीएस अधिकारी ?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक पीसीएस अधिकारी को शादी के अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया। पीसीएस अधिकारी पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देक युवती का रेप किया है।

पीड़िता का आरोप है कि अधिकारी ने शादी का झांसा देकर पिछले 3 साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है और उसने किसी दूसरी लड़का से शादी कर ली। बता दें कि 12 दिसंबर को अधिकारी की शादी थी और शादी के अगले ही दिन पुल्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया।  मामला लखनऊ के आशियाना थाने का है।

बता दें कि अनुराग रंजन पीसीएस 2018 बैच के चयनित उम्मीदवार हैं लेकिन अभी उन्हें कहीं तैनैती नहीं मिली है। 12 दिसंबर को जब शादी कर अनुराग दुल्हन को लेकर घर पहुंचे तो उनकी प्रेमिका ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और सादी का झांसा देकर तीन साल तक रेप करने का आरोप लगाया।

अब यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने कर दिया ऐलान

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी अब 2022 में उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि यूपी की जनता पुरानी राजनीति से त्रस्त हो चुकी है। इसलिए अब उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने अब तक गंदी राजनीति देखी है, ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य में अच्छी सुविधाएं क्यों नहीं हो सकती हैं। यूपी में मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी क्यों नहीं मिल सकता है। दिल्ली में यूपी के काफी लोग रहते हैं और उन्होंने उनसे अपील की है कि यूपी में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को उत्तर प्रदेश में काफी पहले से सक्रिय कर दिया है। आप से राज्यसभा के सदस्य तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला भी बोल रहे हैं।

यूपी : 60 दिन में तैयार होगा फिल्म सिटी का डीपीआर, कंपनी का नाम फाइनल

सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड को उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह कंपनी अब यूपी में फिल्म बनाने का डीपीआर 60 दिन के अंदर प्राधिकरण दे देगी।

बता दें कि पिछले हफ्ते सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट, आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, सीबीआरआई साउथ एशिया पिव्रा और तेजस इंडिया कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया था। इन्हीं में से किसी एक कंपनी को फिल्म सिटी के डीपीआर के लिए सेलेक्ट किया जाना था। आज फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की फाइनेंसियल बिड खोली गई।

अब फास्टैग से ही होगा टोल प्लाजा पर भुगतान, बिना फास्टैग वाले वाहनों को एक जनवरी से हो सकती है दिक्कत

अगर चार पहिया वाहन मालिकों ने अपने वाहन पर फास्टैग नहीं लगवाया है तो एक जनवरी से हाईवे पर उनको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है।

बता दें कि 15 नवंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद लखनऊ के इटौंजा और दखिना टोल प्लाजा पर एक जनवरी से सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है।

बताते चलें कि एक जनवरी 2021 से नेशनल हाईवे से फास्टैग के बिना कोई भी गाड़ी नहीं निकल सकेंगी। टोल प्लाजा पर चल रहे कैश लेन पूरी तरह बंद हो जाएंगे। फास्टैग लेन से दोगुना टैक्स देने पर भी वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कर रहा है। राज्य के सभी 78 टोल प्लाजा पर एक जनवरी से कैश लेन बंद करने से संबंधित होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। कैश लेन से गुजरने वाले वाहनों को यह जानकारी देने के लिए पैंफ्लेट भी दिए जा रहे हैं। फास्टैग बिक्री के लिए चयनित बैंकों द्वारा टोल प्लाजा के साथ ही शहरों में भी कैंप लगाए जा रहे हैं।