Category Archives: तमिल नाडू

मुथाझगन कॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार,फिल्मी दूनिया में मिली बड़ी सफलता

तमिलनाडु के कुड्डालोर में जन्मे और पले-बढ़े अभिनेता मुथाझगन ने तमिल सिनेमा की दुनिया में अपना नाम बनाया है। उनकी हाल ही में आई फिल्म पेंगुइन ने उन्हें बहुत प्रशंसा दिलाई है, फिल्म की सफलता आसमान छू रही है। कीर्ति सुरेश द्वारा निर्देशित फिल्म पेंगुइन को और अभिनेता मुथाझगन, जिन्होंने फिल्म में एक अनोखी भूमिका निभाई है को बहुत प्रशंसा मिली है ।

अभिनेता मुथाझगन ने फिल्म पेंगुइन के मद्देनजर कहा कियह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और मुझे अपने कैरेक्टर के अनुसार खुद को ढ़ालना पड़ा। मेरे गेट-अप का विचार विदेश से लिया गया था।

इतना ही नहीं अभिनेता ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम पर जंगली कुत्तों और मधुमक्खियों ने हमला किया था। 200 से अधिक मधुमक्खियों ने मुझे डंक मारा। हमने बहुत सारे खतरों का सामना किया, लेकिन अंत में हमारी महनत सफल हुई।

नये साल पर इन 6 राज्यों को पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा, बनेंगे भूकंपरोधी मकान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया के तहत छह राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। लाइट हाउस प्रोजेक्ट देश के हर नागरिक को पक्का मकान मुहैया कराने की योजना का हिस्सा है। प्रोजेक्ट में त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में जीएचटीसी-इंडिया इनिशिएटिव के तहत गरीब लोगों के लिए सस्ते, भूकंप रोधी और मजबूत मकान बनाए जाएंगे।

बता दें कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए जिन राज्यों को चुना गया है उनमें त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं। बताते चलें कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत लोगों को स्थानीय जलवायु और इकोलॉजी का ध्यान रखते हुए टिकाऊ आवास प्रदान किए जाते हैं।

इस प्रोजेक्ट में खास तकनीक का इस्तेमाल कर सस्ते और मजबूत मकान बनाए जाते हैं। लाइट हाउस प्रोजेक्ट में तकनीक का सर्वोत्तम रूप दिखेगा, जिसका इस्तेमाल जनकल्याण के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम को त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने भी संबोधित किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वास के साथ कहा जा सकता है लाइट हाउस प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश के अंदर सबके लिए आवास की योजना में उत्तर प्रदेश ने आज जो स्थान प्राप्त किया उसके लिए  मैं प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा व मार्गदर्शन को श्रेय देता हूं।

बीजेपी में शामिल हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, विरोधी खेमे में खलबली

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने बुधवार यानी आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बीजेपी का दामन थामने वाले शिवा ने महज 17 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 1983 में पहला मैच खेलने के बाद शिवरामाकृष्णन को ज्यादा मौके नहीं मिले, जिसके बाद उन्होंने 1987 में संन्यास ले लिया। फिर बतौर कमेंटेटर दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई। भारत की ओर से नौ टेस्ट मैच 26 विकेट हासिल करने वाले शिवा ने 16 वन-डे मैच में 15 विकेट भी चटकाए थे।

बता दें कि तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में भाजपा में लोगों का शामिल होना लगातार जारी है। वहीं, पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण के भाजपा में आ जाने से विरोधी खेमें में खलबली मच गई है।

 

अस्पताल से आने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत का ऐलान, कहा- राजनीति में बगैर एंट्री करते रहेंगे जनहित के काम

नई दिल्ली। कुछ दिन अस्पताल में बिताकर वापस लौटे अभिनेता रजनीकांत ने राजनीती छोड़ने का ऐलान कर दिया है। अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति के बगैर ही तामिलनाडु की जनता के लिए पहले की तरह काम करते रहेंगे। इस बात का जानकारी उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट के जरिए दी।

वर्ष 2021 में पार्टी लॉन्‍च की करने की बात कहने वाले अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश से इनकार कर दिया। उन्‍होंने लोगों से राजनीति में प्रवेश को लेकर किए गए अपने पुराने वादे को तोड़ने की माफी मांगी और कहा, ‘मेरा मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य ईश्‍वर की ओर से दी जा रही चेतावनी है।’  उन्‍होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए कहा कि वह अब अपनी पार्टी लॉन्च करने का फैसला वापस ले रहे हैं।

उन्‍होंने राजनीति छोड़ने का फैसले के बारे में सार्वजनिक तौर पर बताते हुए यह भी कहा कि लोगों के लिए वे काम करते रहेंगे। ब्लड प्रेशर की परेशानी के कारण रजनीकांत 25 दिसंबर को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान मौजूद दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 22 दिसंबर को उनका कोविड-19 टेस्ट भी किया गया था जिसकी  रिपोर्ट नेगेटिव आई।

सोमवार को वह अस्‍पताल से डिस्चार्ज होकर वापस आए। अस्पताल की ओर से जारी की गई हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। उन्हें किसी तरह की गंभीर समस्या नहीं है। साथ ही डॉक्‍टरों ने उन्‍हें बेड रेस्‍ट की सलाह दी।