Category Archives: पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल चुनावः दीदी के गढ़ पहुंचे शाह, रैली में जुटी भीड़ देख विपक्ष के उड़े होश

कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिनों के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल का वक्त अब बदलने वाला है।

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक सुवेंदू अधिकारी भी मंच पर मौजूद हैं। उन्होंने अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इससे पहले अमित शाह महामाया मंदिर और सिद्धेश्वरी काली मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद अमित शाह, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष के साथ बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर पहुंचे। वहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया।

भोजन से पहले उन्होंने महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के घर जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

बंगाल की धरती पर गृहमंत्री अमित शाह, TMC, Congress और CPIM के कई नेता आज हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक हैं, जिसके देखते हुए चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। जिसके बाद वह महामाया मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे।

गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर में स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। इससे पहले अमित शाह ने खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अमित शाह ने कहा कि उन्हें शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान की मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

अमित शाह ने कहा कि बंगाल के अंदर जो ओछी राजनीति करते हैं उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि खुदीराम बोस जितने बंगाल के थे वे उतने ही पूरे भारत के थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जितने यूपी के थे उतने ही वे बंगाल के लिए थे। अमित शाह ने कहा कि आज पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां को अंग्रेजी ने फांसी दी थी। आज के दिन उन्हें कम से कम देश के शहीदों के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह दोपहर में 1:30 बजे एक किसान के घर पर भोजन किया। जिसके बाद दोपहर 2:30 बजे से वह मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं TMC के ये नेताः

मिदनापुर में टीएमसी, सीपीएम, कांग्रेस के ये नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

  1. सुनील मोंदल, सांसद, टीएमसी
  2. बनासरी मैती, विधायक, टीएमसी
  3. विश्वजीत कुंदू, विधायक, टीएमसी
  4. सैकत पंजा, विधायक, टीएमसी
  5. शैलभद्र दत्त, विधायक, टीएमसी
  6. शुक्र मुंडे, विधायक, टीएमसी
  7. सुदीप मुखर्जी, विधायक, कांग्रेस
  8. तापसी मोंदल, विधायक, सीपीआईएस
  9. अशोक दिंडा, विधायक, सीपीआई
  10. दिलीप विश्वास, विधायक, टीएमसी ( हलांकि इन्होंने जीत सीपीआईएम के टिकट पर दर्ज की थी, लेकिन बाद में टीएमसी ज्वाइन कर लिया)

सुवेंदु अधिकारी को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा, शनिवार को बीजेपी में शामिल होने के आसार

पश्चिम बंगाल। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई। सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। एमएचए के एक अधिकारी ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल के अंदर सुरक्षा की उच्च श्रेणी प्रदान की गई है। तृणमूल कांग्रेस को लगातार एक के बाद एक झटका लग रहा है। दिग्गज नेता सुवेन्दु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी के इस्तीफा देने के एक दिन बाद अब एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। त्रिणमूल विधायक शीलभद्र दत्ता ने पार्टी छोड़ दी है।

बता दें कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम से विधायक सुवेंदु अधिकारी के शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने के आसार हैं। शाह शुक्रवार यानी आज रात में बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंच रहे हैं। उनके पहुंचने से पहले ही सुवेंदु को जेड सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।

 

पश्चिम बंगाल : बढ़ती जा रही हैं ममता बनर्जी की मुश्किलें, अब जितेंद्र तिवारी ने भी दे दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल। राज्य में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका लगा है। शुभेंदु अधिकारी के पार्टी छोड़ते ही आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी ने भी इस्तीफा दे दिया। बता दें कि शुक्रवार को जितेंद्र तिवारी की टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अहम बैठक होने वाली थी, हालांकि इससे पहले ही उन्होंने आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया।

बता दें कि बीते रविवार को जितेंद्र तिवारी ने शहरी विकास मंत्री हकीम को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार राजनीतिक वजहों से आसनसोल नगर निगम को केंद्र की तरफ से मिले 2000 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल नहीं करने दे रही है। यह फंड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जारी किया गया था। तिवारी का यह भी आरोप है कि इस मुद्दे पर वह पहले भी कम से कम पांच बार हकीम को चिट्ठी लिख चुके हैं लेकिन रविवार को लिखी चिट्ठी किसी ने जानबूझकर लीक कर दी। पत्र लिखे जाने के बाद जितेंद्र तिवारी को ममता बनर्जी ने भी फोन किया था। शुक्रवार को उनकी ममता बनर्जी के साथ बैठक होनी थी, लेकिन उसके पहले ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।

बीजेपी चीफ की सुरक्षा में लापरवाही का मामला : बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों की केंद्र में हुई तैनाती

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों पर बड़ा फैसला लेते में हुए उन्हें केंद्र में तैनात कर दिया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मिलने के बाद उनकी सुऱक्षा में लापरवाही बरतने के लिए बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया था। लेकिन ये अधिकारी इसका जवाब देने के लिए हाजिर नहीं हुए। इसके बाद गृह मंत्रालय ने सख्त कदम उठाते हुए इन तीन अधिकारियों को दिल्ली बुला लिया। इसके बाद ममता का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस बार ममता बनर्जी ने इन अधिकारियों को दिल्ली भेजना से साफ मना कर दिया। अंततः केंद्र सरकार की ओर से इन 3 आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ एक और कदम उठाया गया। जिसके बाद इन अधिकारियों के पास कोई रास्ता ही नहीं बचा है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेपी नड्डा के सुरक्षा के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में तैनात करने का आदेश जारी कर चुका है। यह आदेश IPS कैडर नियम 6(1) के तहत जारी किया गया है। अब इसको लेकर एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर भड़क गई हैं। ममता बनर्जी को केंद्र सरकार के द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि इन तीनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया जाए।

ममता सरकार ने जिन तीन अधिकारियों को केंद्र के बुलावे पर भेजने से मना कर दिया था उसके नाम हैं राजीव मिश्र, प्रवीण कुमार त्रिपाठी और भोलानाथ पांडे। अब इनके खिलाफ ही ये कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय की तरफ से पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि अगर इन तीन अधिकारियों को प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त नहीं किया तो यह IPS कैडर नियम 6(1) का उल्लंघन होगा।

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को एक और झटका, शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से भी दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल। राज्य में विधानसबा चुनवा से पहले टीएमसी की मुश्किलों बढ़ती जा रही हैं। ममता बनर्जी सरकार से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया। शुभेंदु अधिकारी ने आज विधानसभा पहुंचकर स्पीकर को अपना इस्तीपा सौंपा। शुभेंदु अधिकारी के इस कदम से टीएमसी में खलबली मची है।

बता दें कि अधिकारी पिछले कुछ समय से ममता सरकार से खफा चल रहे हैं। इससे पहले ही परिवहन मंत्री के पद से वो इस्तीफा दे चुके हैं। अब उन्होंने विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी। शुभेंदु अधिकारी का अगला कदम क्या होगा यह कहना मुश्किल है, लेकिन उनके एक्शन और केंद्र सरकार द्वारा उनको मिल रहे समर्थन से ऐसा लगने लगा है कि शुभेंदु भाजपा का दामन थाम सकते हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान शुभेंदु अधिकारी BJP ज्वाइन कर सकते हैं। अमित शाह 19 दिसंबर को दो दिवसीय दोरे पर बंगाल जा रहे हैं।

ममता के आरोपों का ओवैसी ने दिया जवाब, कहा- पहले अपने पार्टी की करें चिंता

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब दिया। ओवैसी ने कहा कि मुझे कोई खरीद नहीं सकता, ममता बनर्जी बौखलाहट में मुझ पर ऐसे आरोप लगा रही हैं। बता दें कि ममता बनर्जी ने कल असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बताकर यह आरोप लगाया था कि वे बीजेपी से पैसे लेकर चुनाव लड़ते हैं।

ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी इस समय बैखलाहट का शिकार हो गई हैं। दुनिया में कोई ऐसी दौलत नहीं है जो मुझे खरीद सकती है। उनका सामना इस बार एक सच्चे मुसलमान से होगा। ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी अपने घर की फिक्र करें। उनके लोग बड़ी संख्य में बीजेपी में शामिल हो रहा हैं।