Category Archives: राष्ट्रीय न्यूज

भारत का पहला मैच 6 मार्च को, आईसीसी ने जारी किया महिला विश्व कप 2022 का कार्यक्रम

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 6 मार्च को क्वीलीफायर टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से 2020 महिला वनडे विश्वकप टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आईसीसी ने 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम आज जारी कर दिया। वनडे विश्व कप में चार मार्च से तीन अप्रैल तक 31 मैच खेले जाएंगे।

बता दें कि आईसीसी के वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मैच न्यूजीलैंड और क्वॉलिफायर के बीच बे ओवल में 4 मार्च को खेला जाएगा। पहले यह विश्वकप फरवरी मार्च 2021 में खेला जाना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद ये पहला वैश्विक महिला किक्रेट टूर्नामेंट होगा। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 6 मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलना है।

अब चुटकियों में कर सकते हैं किसी को भी पेमेंट, आईपीपीबी ने लॉंच किया DakPay ऐप

नई दिल्ली। डाक विभाग और भारतीय डाक भुगतान बैंक के उपभोक्ता अब DakPay के जरिये बैंकिंग सेवाओं का परिचालन कर सकते हैं। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को इस ऐप को लांच कर दिया। डाकपे ऐप देशभर में भारतीय डाक और आईपीपीबी द्वारा डाक नेटवर्क के जरिए मिलने वाली डिजिटल सेवाओं को उपलब्ध कराएगा।

https://twitter.com/rsprasad/status/1338770620604018688

ऐप के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस ऐप से भारतीय डाक की विरासत और मजबूत होगी, जो देश के सभी परिवारों को तक पहुंचने वाली है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह एक नई सेवा है जो सिर्फ बैंकिंग सेवाओं और डाक उत्पादों तक सिर्फ ऑनलाइन पहुंच ही नहीं बल्कि यह एक विशिष्ट अवधारण है, जिसमें तोई भी ऑर्डर देकर डाक सेवाओं को अपने दरवाजे पर पा सकता है।

कृषि कानून पर पीएम मोदी ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी, कहा- किसानों के सहारे अपनी दुकान चला रहे हैं लोग

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को गुजरात के एक दिन के दौरे पर कच्छ पहुंचकर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही सोलर पार्क की भी आधारशिला रखी।

इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में खेती के परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा गया है। फसलों की विविधता पर फोकस किया गया। कच्छ सहित गुजरात में किसानों का ज्यादा मांग वाली फसलों की तरफ ध्यान आकर्षित हुआ है। सिर्फ 1.5 दशक में गुजरात में कृषि उत्पादन में 1.5 गुना से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब गुजरात के लोगों की मांग थी कि कम से कम रात में खाना खाते समय तो बिजली मिल जाए। आज गुजरात देश के उन राज्यों में से है, जहां शहर हो या गांव, 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की जाती है।

अपने इस संबोधन के दौरान किसान आंदोलन पर राजनीति करने वाले लोगों पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज जो लोग विपक्ष में बैठे हैं और किसानों कंधे पर बंदूक रखकर उन्हें भड़का रहे हैं इससे पहले वही लोग कृषि सुधार के समर्थन में थे। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के संदेहों को किसी भी परिस्थिति में दूर करने को तैयार है।

यूपी : 60 दिन में तैयार होगा फिल्म सिटी का डीपीआर, कंपनी का नाम फाइनल

सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड को उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह कंपनी अब यूपी में फिल्म बनाने का डीपीआर 60 दिन के अंदर प्राधिकरण दे देगी।

बता दें कि पिछले हफ्ते सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट, आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, सीबीआरआई साउथ एशिया पिव्रा और तेजस इंडिया कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया था। इन्हीं में से किसी एक कंपनी को फिल्म सिटी के डीपीआर के लिए सेलेक्ट किया जाना था। आज फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की फाइनेंसियल बिड खोली गई।

अब फास्टैग से ही होगा टोल प्लाजा पर भुगतान, बिना फास्टैग वाले वाहनों को एक जनवरी से हो सकती है दिक्कत

अगर चार पहिया वाहन मालिकों ने अपने वाहन पर फास्टैग नहीं लगवाया है तो एक जनवरी से हाईवे पर उनको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है।

बता दें कि 15 नवंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद लखनऊ के इटौंजा और दखिना टोल प्लाजा पर एक जनवरी से सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है।

बताते चलें कि एक जनवरी 2021 से नेशनल हाईवे से फास्टैग के बिना कोई भी गाड़ी नहीं निकल सकेंगी। टोल प्लाजा पर चल रहे कैश लेन पूरी तरह बंद हो जाएंगे। फास्टैग लेन से दोगुना टैक्स देने पर भी वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कर रहा है। राज्य के सभी 78 टोल प्लाजा पर एक जनवरी से कैश लेन बंद करने से संबंधित होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। कैश लेन से गुजरने वाले वाहनों को यह जानकारी देने के लिए पैंफ्लेट भी दिए जा रहे हैं। फास्टैग बिक्री के लिए चयनित बैंकों द्वारा टोल प्लाजा के साथ ही शहरों में भी कैंप लगाए जा रहे हैं।