Category Archives: केरल

सोनिया गांधी ने सीएम अशोक गहलोत को सौंपी केरल चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी, बनाया सीनियर ऑब्जर्वर

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केरल चुनाव प्रबंधन का काम सौंपते हुए सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी है।

जानकारी के अनुसार केरल सहित अन्य राज्यों में होन वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भरोसा जताते हुए उन्हे केरल चुनाव प्रबंधन का काम सौंपते हुए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। वहीं, गहलोत के साथ लुइजिनो फैलेरियो और जी. परमेश्वर को भी चुनाव का जिम्मा सौंपा है।

बता दें कि केरल में जब  बाढ़ आई थी तो बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था। उस समय कई राज्यों ने केंद्र ने केरल में मदद भेजी थी।  तब अशोक गहलोत ने भी बाढ़ में फंसे लोगो की सहायता के लिए राजस्थान से आपदा राहत के ट्रक भेजे थे। जाहिर हैं केरल में बड़ी संख्या में मारवाड़ी भी हैं। मारवाड़ी लोगों का वोट बैंक भी बड़ा है और इसी का फायदा भी गहलोत की रणनीति से कांग्रेस को मिल सकता हैं।

 

जानिए, केरल समेत किन-किन राज्यों मे आज से खुले स्कूल

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन देश के कई राज्यों में महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोल दिया गया। केरल, कर्नाटक और असम में स्कूल आज से खोल दिए गए। स्कूल में कोरोना से बचाव संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण मार्च से ही स्कूल बंद थे।

केरल में आज यानी एक जनवरी से स्कूलों को खोल दिया गया है। कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं निर्धारित छात्रों के साथ सीमित घंटों में चलाई जाएंगी। एक टीचर ने बताया, ‘इतने लंबे समय बाद छात्रों को देखकर खुशी हो रही है। क्लास में 10 छात्रों को ही आने की अनुमति है।

असम में सभी स्कूल और दूसरे शैक्षणिक संस्थान 1 जनवरी से दोबारा शुरू हो गए हैं। असम में प्राथमिक स्कूलों से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर के संस्थान खोल दिए गए हैं। बता दें कि असम में सितंबर महीने से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जा रहे हैं।

केरल चर्च विवादः पीएम मोदी आज करेंगे जैकोबाइट धड़े से मुलाकात, विवाद को सुलझाने की होगी कोशिश

नई दिल्ली। केरल में एक हजार से ज्यादा गिरजाघरों पर कब्जे और संपत्ति को लेकर मालंकारा ऑर्थोडॉक्स चर्च और जैकोबाइट सीरियन चर्च के बीच विवाद चल रहा है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जैकोबाइट सीरियन चर्च के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले सोमवार को ऑर्थोडॉक्ट चर्च के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर चुके हैं।

बता दें कि सोमवार को हुई मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मामले में हस्तेक्षेप करते हुए 2017 में आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने का आश्वसन दिया। प्रतिनिधियों ने पीएम को राज्य में एक हजार से ज्यादा गिरजाघरों पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद के बारे में अवगत कराया।

गौरतलब है कि मिजोरम के राज्यपाल पहले कई दफा चर्च से जुड़े विवादों में हस्ताक्षेप करते हुए अनौपाचिरक वार्ता कर चुके हैं। सोमवार को मालंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरीयन चर्च के तीन बिशप ने प्रधानमंत्री से वार्ता कर उन्हें चर्च से जुड़े पुरे विवाद के बारे में बताया।

चर्च प्रवक्ता फादर जॉन्स अब्राहम कोनाट ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने उनकी समस्या को सुना और उनकी मांग को लेकर सद्भावना प्रकट की।‘ बता दें कि इससे पहले भी माकपा सरकार ने दोनों धड़ों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश कर चुकी है।