DESK: आज पूरे देश में मकर संक्रान्ति का पर्व बेहद उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। खिचडी का यह पर्व गोरखनाथ पीठ के महंत और सीएम योगी आदित्यनाथ नेपाल के राजा की खिचडी चढाने के साथ शुरू करते हैं और इसके बाद पूरे एक माह तक यहां पर पूरे भारत से लोग आकर खिचडी चढाते हैं। नाथ सम्प्रदाय के जनक गुरू गोरक्षनाथ के हजारों भक्तों का काफिला हर रोज इस मंदिर में आकर खिचडी चढाता है।
गोरखनाथ मंदिर में आज रात चार बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बाबा गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना शुरू की और तकरीबन 45 मिनट तक ये पूजा अर्चना चला। उसके बाद विधि पूर्वक पूजा होने के बाद नेपाल से आई खिचड़ी को योगी ने चढ़ाया। फिर अपनी खिचड़ी चढ़ा कर श्रद्धालुओ के खिचडी चढ़ाने का सिलशिला शुरू हो गया।
मंदिर के महंत ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नेपाल के राजा की खिचडी चढाने के बाद शुरू हुआ खिचडी चढाने का सिलसिला अभी कई हफ्तों तक चलेगा। बाबा गोरखनाथ को खिचडी चढाने के लिये दूर दूर से से लोग इस समय गोरखनाथ मंदिर में आये हुये हैं। बाबा गोरखनाथ जी के दर्शनो के लिए देश के कोने कोने और दूर दराज जगहों से लोग यहाँ पर आये हैं। सभी का मानना है की गुरु गोरखनाथ उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।