लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी करने वाले अस्पतालों को सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने डीएम और सीएमओ स्तर से भेजे जा रहे कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती ना करने वाले अस्पतालों के खिलाफ नियमानुसार महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने में हीलाहवाली हुई, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2,000 से अधिक एक्टिव कोरोना केस वाले 10 जिलों, जिनमें लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, झांसी तथा बलिया में तत्काल प्रभाव से कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर रात 08 बजे से सुबह 07 बजे तक करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन का काम जारी रहेगा।