नई दिल्ली। एक ओर जहां कांग्रेस चुनावी जमीन तलाशने की जुगत में तीन कृषि कानूनों का विरोध कर किसानों का समर्थन कर रही है, जिस बहाने से कांग्रेस लगातार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साध रही है। तो वहीं दूसरी ओर पुडुचेरी में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांग्रेस सरकार के हाथ से सत्ता का अधिकार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री नारायणसामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि कांग्रेस को विधानसभा में विश्वास मत साबित करना था, सीएम ने सभापति के सामने विश्वासमत साबित करने के लिए हामी भी भर दी थी, लेकिन फ्लोर टेस्ट के लिए वोटिंग होने से पहले ही सीएम ने सभा का त्याग कर दिया। साथ ही सीएम के पक्ष में कांग्रेस विधायकों ने भी सभा का बायकॉट किया।
कुल मिलाकर देखें तो पुडुचेरी में हुआ वही जिसका कयास सभी लगा रहे थे। मध्यप्रदेश की तरह कांग्रेस ने यहां भी अपने हाथ से पुडुचेरी को भी गंवा दिया।
https://youtu.be/ekHaXPb-CdA