दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल! 24 घंटे में 128 नए मामले, 157 मरीज ठीक

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के 128 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 128 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है और 157 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना मामलों की कुल संख्या 6,38,028 हो गई है। अब तक 10,901 मरीजों की मौत हुई है।

वहीं इस बीमारी की चपेट में आए 6,26,086 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से डेथ रेट 1.71 फीसदी है। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 637 है।

दिल्ली में अब तक कोरोना के 1,20,14,182 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 24 घंटों में 42,242 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें 31,234 RT-PCR टेस्ट और 11,008 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 1041 हो गई है।  471 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। एक्टिव कोरोना मामलों की दर 0.16 फीसदी हो गई है। रिकवरी दर 98.12 और कोरोना की संक्रमण दर 0.3 फीसदी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *