1 मार्च से निजी अस्पतालों में शुरू होगा कोरोना का टीकाकरण, जानें कितने रूपये में लगेगा टीका?
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की कीमत प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये होगी और इसे राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
नई दिल्ली। देश में तेजी के साथ कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत भी तय कर दी है, जो कि यह 250 रुपये की है और दोनों डोज को मिलाकर इसकी कीमत 500 रुपये हो जाती है। यह कीमत निजी अस्पताल में लगाई जा रही वैक्सीन के लिए तय की गई है। जो कि 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा। वैक्सीन की कीमत को लेकर सरकार जल्द ही एलान कर सकती है।
Private hospitals functioning as COVID-19 Vaccination Centres may recover a charge subject to a ceiling of Rs 250 per person per dose: Government of India
— ANI (@ANI) February 27, 2021
इसी को लेकर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की कीमत प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये होगी और इसे राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
Price of COVID19 vaccine in Gujarat will be Rs 250 in private hospitals and it will be provided free of cost in govt hospital across the state: Gujarat Dy CM Nitin Patel
(file pic) pic.twitter.com/Qhh0uAcKmU
— ANI (@ANI) February 27, 2021
1 मार्च से निजी अस्पतालों में होगा टीकाकरण
एक मार्च से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के दूसर चरण में सरकारी हेल्थ सेंटर्स के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। यानी आपके पास अपनी पसंद के सेंटर पर टीका लगवाने का विकल्प होगा। पात्र लोगों का वैक्सीन लगवाने के लिए मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्हें ऐसी आईडी साथ में लानी होगी। जिसमें जन्म तिथि लिखी हो। आधार कार्ड के साथ ही मतदाता पहचान पत्र या अन्य आईडी से वैक्सीन लगाई जाएगी।
Vaccination at private facilities will be charged subject to a financial ceiling whereas vaccination at government facilities is totally free, the cost being borne by Central government: Rajesh Bhushan, Secretary, Health Ministry#COVID19 https://t.co/ubHJaEuFld
— ANI (@ANI) February 27, 2021