नई दिल्ली। दिल्ली और राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बीते दस महीने से बंद स्कूलों को सोमवार यानी आज से खोल दिया गया है। राज्य सरकारों ने इसके लिए स्कूलों को गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है। गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।
कोरोना वायरस के कारण मार्च 2020 से देशभर में स्कूल बंद थे। जिसे अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है। दिल्ली और राजस्थान के 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल आज से खुल गए हैं।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने यह फैसला बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। 4 मई से बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली हैं, जिसके लिए प्री-बोर्ड, प्रैक्टिकल एग्जाम भी होंगे। जिसे ध्यान में रखकर सरकार ने स्कूल खोलने की अनुमति दी है। इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। स्कूल खुलने के साथ ही स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर से संबंधित नियमों का भी पालन करना अनिवार्य है।