देवरिया : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पुलिस और बदमाश घायल

देवरिया। यूपी के देवरिया के पिपरपाती में शनिवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कुशीनगर के रहने वाले एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह और कोतवाली में तैनात दारोगा घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देवरिया सदर कोतवाली पुलिस को मुखबीर से बाइक सवार बदमाशों के पिपरपाती की तरफ से गुजरने की सूचना मिली थी। इस पर देर रात कोतवाली के एसएसआई विपिन मलिक ने पुलिस फोर्स के साथ पिपरपाती के पास घेराबंदी कर दी। इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पुलिसकर्मियों ने रुकने का ईशारा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी।

इस घटना में कुशीनगर जनपद के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के बदमाश इबरान के पैर में गोली लग गई और उसे दबोच लिया गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। इस घटना में कोतवाली के एसएसआई विपिन मलिक के भी हाथ में गोली लगने से घायल हैं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने घटना स्थल के साथ ही अस्पताल पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। दबोचा गया बदमाश कुशीनगर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।

रिपोर्ट-संदीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *