लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में दलित बहनों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी एच.सी अवस्थी से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय से इस संबंध में एक ट्वीट भी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव जिले की घटना को संज्ञान में लेकर DGP से मामले की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा ट्वीट में कहा है कि सीएम योगी ने अस्पताल में भर्ती पीड़िता का सरकारी खर्च पर बेहतर से बेहतर निशुल्क इलाज कराने के आदेश भी दिए हैं।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद उन्नाव की घटना का संज्ञान लेते हुए @dgpup से प्रकरण की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने अस्पताल में भर्ती पीड़िता का सरकारी व्यय पर बेहतर से बेहतर नि:शुल्क इलाज कराने के आदेश भी दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 18, 2021