Bigg Boss 16: झगड़े के बाद टीना बोली- ‘अपने ही दोस्त की बजाते हो बैंड’
प्रियंका और शालीन के बीच काफी बहस हो जाती है...
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में हर दिन रिश्तों की इक्वेशन बदलती है.अभी तक प्रियंका और शालीन के बीच काफी अच्छी दोस्ती दिख रही थी. दोनों एक दूसरे को सखी तक बोलते थे. लेकिन नॉमिनेशन टास्क के बाद से प्रियंका शालीन से खफा हैं क्योंकि बात करने के दौरान शालीन प्रियंका से नाराज होकर चीजें फेंक देते हैं. वहीं 97वें दिन के एपिसोड में भी प्रियंका और शालीन के बीच काफी बहस हो जाती है.
शालीन और प्रियंका में हुई बहस
शालीन, श्रीजिता और प्रियंका तैयार हो रहे होते हैं. इस दौरान प्रियंका श्रीजिता से पूछती हैं कि मुझे देखकर क्या लगता है तुम्हे. श्रीजिता के कुछ कहने से पहले शालीन प्रियंका पर जोक करते हैं कि आपके साथ जो रहे उसे पिंपल हो जाए. इससे प्रियंका चिढ़ जाती हैं और कहती हैं कि मैंने आपसे नहीं पूछा है. शालीन कहते हैं कि क्या हो गया आप इतना रूड क्यों हो रही हो. इस पर प्रियंका कहती हैं कि हैं मैं रूड होउंगी. वैसे भी मैं आपकी तरह चीजे उठा-उठाकर नहीं फेंकती हूं. प्रियंका कहती हैं कि डरा रहे हो क्या तो सोच लो मैं तो नहीं डरती हूं. इसके बाद शालीन कहते हैं कि सखी खाना खाने दो मुझे.
शालीन ने गुस्से में छोड़ा खाना
प्रियंका कहती हैं कि तो खाना खाओ ना लेकिन ये सब हरकतें मेरे साथ मत करो बहुत इरिटेटिंग लगते हो. शालीन इसके बाद गुस्से में कहते हैं कि अरे बस कर यार. इसके बाद शालीन कहते हैं कि इरिटेट मत कर और फिर शालीन ब्रेकफास्ट छोड़ देते हैं और इसे लेकर वे टीना के पास आ जाते हैं और सारी बात बताते हैं.