Khaki The Bihar Chapter

‘Khakee The Bihar Chapter’ का धमाकेदार ट्रेलर…पढ़िए पूरी कहानी

DESK:  मिर्जापुर के बाद अब एक और यूपी-बिहार बेस्ड सीरीज आपके एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने आ रही है. नेटफ्लिक्स की अपकमिंग क्राइम आधारित वेब सीरीज ‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है. इस सीरीज में करण टैकर और अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आ रहे हैं, वहीं रवि किशन, आशुतोष राणा भी दमदार भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच जबरदस्त टकराव
‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ का ट्रेलर काफी दमदार है, सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश और बिहार की पृष्ठभूमि से जुड़ी है. ये दोनों ही राज्य पुलिस और बाहुबलियों के बीच टकराव के लिए काफी फेमस हैं. खाकी…में भी पुलिस विभाग और राज्य के बड़े गैंगस्टर्स के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा. सीरीज का निर्देशन भव धूलिया ने किया है वहीं नीरज पांडेय इसके क्रिएटर हैं. सीरीज 25 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

दमदार स्टार कास्ट ने जमाया रंग
ट्रेलर की बात करें तो सीरीज में अभिनेता करण टैकर एक ईमानदार पुलिस अफसर बने हैं जिसकी पोस्टिंग बिहार के ऐसे इलाके में हो जाती है, जहां बाहुबलियों का राज चलता है. वहीं ‘लैला मजनू’ फेम अविनाश तिवारी इलाके के उभरते हुए बाहुबली बने नजर आ रहे हैं.
सीरीज में सत्ता और पुलिस के बीच टकराव को लेकर बेहतरीन कहानी गढ़ी गई है. सीरीज में आशुतोष राणा, रवि किशन, विनय पाठक, निकिता दत्ता और ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम जतिन सरना भी अहम भूमिकाओं में हैं.

बता दें कि, नीरज पांडेय की यह दूसरी वेब सीरीज है, इससे पहले वह स्पेशल ओप्स (Special Oops) बना चुके हैं जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. दर्शकों को स्पेशल ओप्स के दूसरे सीजन का इंतजार है. वेब सीरीज से पहले नीरज पांडेय ‘अ वेडनेस डे’, ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *