बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार रात कार सवार बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर ज्वेलर्स बाप-बेटे की पिटाई कर दी। दोनों को पीटने का बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फिलहाल, बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सकी है। वहीं, घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स राजकुमार रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर बुधवार रात अपने बेटे रितिक के साथ पैदल घर जा रहे थे। तभी सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राधानगर बंद के पास पहुंचे कार सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर लूट की कोशिश की। दोनों ने जब इसका विरोध किया तो असलहों से लैस बदमाशों ने तमंचों की बटों से बाप-बेटे की पिटाई कर दी। इससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फिल्मी अंदाज में हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना के बाद एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस अदिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआटना किया। फिलहाल बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। घायल ज्वेलर्स बाप-बेटे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।