बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के चार हैवीवेट नेता आज नई दिल्ली में भाजपा का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक चारों नेता विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इनमें हाल में इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी, विधायक व बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष दिगंवत जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया, विधायक प्रबीर घोषाल तथा हावड़ा नगर निगम के पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती शामिल हैं।
बताते चलें कि शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए बम विस्फोट की घटना के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना दो दिवसीय बंगाल दौरा रद कर दिया है। शाह का 30 व 31 जनवरी को बंगाल दौरे में चुनावी कार्यक्रम था। इसमें तृणमूल कांग्रेस के कई हैवीवेट नेताओं के भाजपा में शामिल होने की बात थी। लेकिन खबर है कि शाह का बंगाल द्वारा रद होने के बाद ये चारों नेता विमान से दिल्ली जा रहे हैं। आज ही ये लोग दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भगवा दल का दामन थाम सकते हैं। बताते चलें कि इससे पहले कद्दावर नेता सुवेदु अधिकारी सहित सात तृणमूल विधायकों ने पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान मेदिनीपुर में सभा में भाजपा में शामिल हो गए थे।