नई दिल्ली। गलवान वैली में चीन की सेना धूल चटाकर शहीद हुए जवानों को गणतंत्र दिवस की परेड पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 16 बिहार रेजीमेंट’ पांच शहीदों, दो अफसर और तीन सैनिकों को इस साल वीरता पदक से सम्मानित किया जा सकता है। इनमें बिहार बटालियन के कर्नल बी संतोष बाबू और चार दूसरे जवानों के नाम हैं, जो गलवान में शहीद हुए थे।
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में अभी कोई भी खुलासा नहीं किया है कि मेडल्स की संख्या कितनी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक़ कम से कम सेना के उन दो अधिकारियों और तीन जवानों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने चीनी सेना को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।