नई दिल्ली। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ‘जन रसोई’ भोजनालय की शुरुआत करेंगे। ‘जन रसोई’ में उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में जरूरतमंद लोगों को एक रुपये में भरपेट दोपहर का भोजन दिया जाएगा।
गौतम गंभीर ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को गांधी नगर में पहले भोजनालय की शुरुआत करेंगे, जिसके बाद 26 जनवरी को अशोक नगर में भी ऐसे ही भोजनालय की शुरूआत करेंगे।
सांसद के कार्यालय की ओर से बयान में कहा गया है, ‘देश के सबसे बड़े थोक कपड़ा बाजारों में शुमार गांधी नगर में खोली जाने वाली जन रसोई पूरी तरह आधुनिक होगी, जिसमें जरूरतमंदों को एक रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें एक समय में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते केवल 50 लोगों को ही बैठने की अनुमति दी जाएगी। दोपहर के भोजन में चावल, दालें और सब्जियां दी जाएगी।