वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी, FASTag की डेडलाइन 15 फरवरी तक बढ़ी

नई दिल्ली। अगर आपकी गाड़ी में जनवरी तक FASTag नहीं लगा है तो घबराने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्रालय ने फास्टैग की अनिवार्यता को डेढ़ महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब वाहनचालक 15 फरवरी 2021 तक अपनी गाड़ियों में फास्टैग लगवा सकते हैं। इससे पहले, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 1 जनवरी से टोल शुल्क के नकदी लेनदेन को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन अब इस तारीख को बढ़ा दिया गया है। इस समय फास्टैग के जरिए लेनदेन का हिस्सा करीब 75 से 80 प्रतिशत है।

बता दें कि फास्टैग को 1 दिसंबर 2017 के बाद से नए चार पहिया वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन के समय ही अनिवार्य कर दिया गया था। इस पूरे फैसले को लागू करने के लिए सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम-1989 में संशोधन भी किया था।

NHAI के मुताबिक, 24 दिसंबर को ई-टोल के जरिए टोल कलेक्शन का आंकड़ा 80 करोड़ रुपए प्रतिदिन के पार पहुंच गया था। NHAI का कहना है कि अब रोजाना देशभर के सभी टोल प्लाजा पर रोजाना 50 लाख से ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। अब तक पूरे देश में 2.20 करोड़ से ज्यादा फास्टैग जारी किए जा चुके हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *