गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के पीपा पुल चंदा घाट के पास से क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 9 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चार मोटरसाइकिल, दो 315 बोर का तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और एक अवैध असलहा, सोने चांदी के जेवर समेत लूट व चोरी के अन्य सामान बरामद हुए हैं। व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बुधवार को डीआईजी/ एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं। पुलिस रिकॉर्ड में अभी इनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। यह छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम देते थे, जिसकी शिकायत थाने तक नहीं आती थी।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों में से एक चौरीचौरा में शराब के मुनीम से लूट के प्रयास मामले में शामिल था। इन सब की पहचान, चंद्रकेश पासवान, राजेंद्र शर्मा, राहुल कुमार पासवान, मोनू कुमार निषाद, विष्णु पासवान, वीरेंद्र बहादुर, विश्वजीत कुमार निषाद, अनिरुद्ध निषाद और राकेश पाल के रूप में हुई।
रिपोर्ट-सचिन यादव