महंगाई पर लग सकता है ब्रेक, डीजट-पेट्रोल पर TAX करने के मूड में केंद्र सरकार

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल पर त्राहिमाम करने वाली जनता के लिए राहत की खबर है,केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल पर टैक्स घटाने के मूड में दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय के इस विमर्श में शामिल सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है।

माना जा रही है कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां ईधन को लेकर मुद्दा गरमा सकता है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार आम जनता पर मंहगाई को बोझ हल्का करने का प्लान बना रही है।

सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्रलय ने कुछ राज्यों, पेट्रोलियम मंत्रालय और तेल कंपनियों से बातचीत शुरू की है, ताकि राजस्व पर बड़ा बोझ डाले बगैर ईंधन के दामों में कमी की जा सके। पिछले 10 महीनों में कच्चे तेल का दाम दोगुना हो गया है, जिसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल के भाव पर दिख रहा है। पिछले एक वर्ष में सरकार पेट्रोल और डीजल पर दो बार टैक्स बढ़ा चुकी है।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 60 फीसद हिस्सा टैक्सेज का है। भारत में करीब 36 रुपये लीटर की लागत में आने वाला पेट्रोल दिल्ली में 91 रुपये के आसपास बिक रहा है यानी इसमें करीब 55 रुपये का टैक्स जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *