Gurugram: “नेता जी सबके नेता” बोले रामगोपाल यादव…की ब्रजेश पाठक से मुलाकात
जिममें रामगोपाल ने यूपी सरकार का आभार जताया है...
DESK: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह का हाल जाना। डिप्टी सीएम करीब आधे घंटे तक मेदांता में मौजूद रहें। इस दौरन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रामगोपाल यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रामगोपाल यादव का बयान सामने आया हैं, जिममें रामगोपाल ने यूपी सरकार का आभार जताया है।
डिप्टी सीएम ने परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों से मुलाकात कर नेता जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुलाकात के बाद रामगोपाल यादव का बयान समाने आया हैं। रामगोपाल ने यूपी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि “नेताजी सबके नेता हैं, ऐसे समय में यूपी सरकार साथ खड़ी है, इससे राजनीति में बेहतर संदेश जाता है”।
आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए मेदांता अस्पताल पहुँचे। मुलायम सिंह यादव का जो क़द है वो सभी नेताओं को नहीं मिल पाता है किसी भी दल का नेता हो वो मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए पहुँच रहा है। आज देश की राजनीति का ऐसा कोई भी बड़ा नेता या राजनैतिक दल नहीं है जो उनका हाल चाल ना ले रहा हो। देश के कद्दावर नेता की सेहत का हाल-चाल लेना और अस्पताल पहुंचकर मिलना राजनीति की एक बड़ी सुखद तस्वीर बन रही है।