हरिद्वार। लक्सर कोतवाली में आज एसएसपी हरिद्वार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी और लूट की तीन घटनाओं का खुलासा कर दिया।
एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णरा.एस ने बताया कि दिनदहाड़े तहसील मोड़ पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तमंचे के बल पर 120000 रूपये की लूट की गई थी। अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। टीम ने अपराधियों को पकड़ लिया है, जिसमें 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की आरोपियों के पास से लूट के 80 हजार 400 रूपये, 2 मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
वहीं, मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी होने की एक तहरीर प्राप्त हुई थी, मामले की तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर लक्सर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को चोरी की 8 मोटरसाइकिलो के साथ धर दबोचा।
इसके अलावा एसएसपी ने बताया की अभी पूर्व में पथरी थाना पुलिस द्वारा 10 लाख रूपये के चोरी के सामान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिस मामले में 2 अभियुक्त फरार चल रहे थे, जिनको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 24 मोबाइल, 1 एलईडी टीवी, 1 पेंट की बाल्टी और 2 आलानकब बरामद हुए हैं।
रिपोर्ट – अरुण कुमार