मिर्जापुर- अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला महा सभा के दूसरे चक्र के मुख्य अतिथि रहे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप विधायक चुनार अनुराग सिंह और पूर्व उर्जा राज्यमंत्री व मड़िहान विधायक रमा शंकर सिंह पटेल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सरकार गंभीर है इस पर केंद्र व प्रदेश सरकार काफी सकारात्मक कार्य कर रही है ।
हमारी सोच नारी तू नारायणी है की रही आज जो महिलाओं की दशा है वह विदेशी आक्रांताओं व पूर्व की सरकार रही है लेकिन वर्तमान सरकार में लड़कियां हर क्षेत्र में जा रही है चाहें खेल हो चाहे अधिकारी हो चाहे राजनीति हो आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं, सरकार महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं चाहें समुह बनाकर कार्य करना हो या फिर कन्या सुमंगला योजना हो, कुर्मी महा सभा की प्रंशसा करते हुये कहा की संगठन की अगुवायी करने वाला कठिन परिश्रम करता है वह अपनी सोच को अपने अगली पीढ़ी को देता है वह उसे पूरा करता है,
आज़ संगठन का देन हैं कि कई प्रांतों से कुर्मी समाज के लोग इकट्ठा हुए हैं इस कार्यक्रम में चाहें तेलंगाना हो, चेन्नई हो महाराष्ट्र हो, तमिलनाडु हो एक दुसरे कि भाषा समझ कर आज़ कुर्मी समाज संगठित हो रहा हैं आगे बढ़ रहा हैं, वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अनुराग सिंह भाजपा विधायक चुनार के कहा कि आज हमारा समाज संगठित होकर आगे बढ़ रहा हैं इस चुनार की धरती पर देश के दूर दराज से आए लोगों का मैं स्वागत करता हूं, वहीं पूर्व उर्जा राज्यमंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओं और बेटियों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाएं हैं,
संचालन ममता पटेल ने किया, इस कार्य क्रम में रेखा पटेल ,धर्मपाल कौशिक ,संसद विजय बघेल ,धीरज पाटी दार ,एम एल सी रमा निरंजन, विधायक अनुराग सिंह , पूर्व ऊर्जा मंत्री रमा शंकर सिंह पटेल ,मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री राम खेलावन पटेल ने संबोधन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुर्मी महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एल . पी . पटेल, ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन ममता सिंह पटेल ने किया, आए हुए अतिथियों का आभार राट्रीय अध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकर ने किया । कार्यक्रम में केशरी देवी सांसद फूलपुर (उ.प्र.) विजय बघेल सांसद छत्तीगढ़, , तथा कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर सिंह पटेल रहें, देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में कुर्मी समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।