गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी, कहा- सोनिया गांधी को देश की नहीं अपने परिवार की चिंता है
कहा- 2022 में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना पक्का मकान नहीं होगा
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज तमिलनाडु के विलिपुरम में विजय संकल्प यात्रा रैली को संबोधित किया। अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा-कांग्रेस को देश की नहीं अपने परिवार की चिंता है।
अमित शाह ने कहा कि पिछले साढ़े 6 सालों में देश में लगभग हर व्यक्ति को हम मकान देने के कगार पर खड़े हैं। 2022 में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना पक्का मकान नहीं होगा। 60-70 साल से जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह काम भाजपा ने 6 सालों में करके दिखाया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में एक ओर भाजपा और AIADMK का गठबंधन है। जो रामचंद्रन, जय ललिता और भाजपा के सिद्धांतों पर चलेगा। दूसरी ओर DMK और कांग्रेस का गठबंधन है जो वंशवाद परंपरा में विश्वास करता है।
उन्होंने कहा कि 2जी, 3जी, 4जी सभी तमिलनाडु में है. 2जी- मारन परिवार की 2 पीढ़ियां. 3जी- करुणानिधि परिवार की 3 पीढ़ियां. 4जी- गांधी परिवार की 4 पीढ़िया ये भी तमिलनाडु में हमें मिलता है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने की चिंता है और स्टालिन जी को उधयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है। इन्हें ना देश की चिंता है और ना तमिलनाडु की, उनको बस अपने परिवार की चिंता है।