दुनिया देखेगी हिंदुस्तान की ताकत, 10 मार्च को भारतीय नौसेना में शामिल होगी INS करंज

भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ने जा रही है। स्कॉर्पिन पनडुब्डी आईएनएस करंज 10 मार्च को मुंबई में नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगी। इस पनडुब्बी को निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में किया गया है।

बता दें कि करंज एक स्वदेशी पनडुब्बी है जो मेक इन इंडिया के तहत तैयार की गई है। करंज के साथ ही भारत ने पनडुब्बी बनाने वाले देश के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भारतीय नेवी की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरी क्षमता के साथ पूरा करने के लिए भारत के प्रमुख शिपयार्डो में से एक है।

INS करंज सटीक निशाना लगाकर दुश्मन  के हर तरह के खतरों से निपटने की क्षमता रखती है। इस पनडुब्बी में एंटी-सरफेस वॉरफेयर, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर, खुफिया जानकारी जुटाने और एरिया सर्विलांस जैसे मिशनों को अंजाम देने की क्षमता भी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *