नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने 5जी तकनीक के खिलाफ अभिनेत्री जूही चावला की तरफ से दायर याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही ₹20 लाख का जुर्माना लगाया। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह याचिका पब्लिसिटी के लिए दायर की गई थी और इसी वजह से जूही चावला ने सुनवाई का लिंक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
Delhi High Court to deliver judgement today in plea by Bollywood actor Juhi Chawla against the rollout of 5G technology in India.
Pronouncement by Justice JR Midha at 10.30 am. #JuhiChawla #5G #5Gtesting #5ginindia#DelhiHighCourt @iam_juhi @DoT_India pic.twitter.com/ZQSQMerL18
— Bar & Bench (@barandbench) June 4, 2021
कोर्ट ने जूही समेत बाकी याचिककर्ताओं पर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा दिया। कोर्ट ने कहा कि यह याचिका सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दायर की गई है।