नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर होटल मिर्च चौक के पास आज तड़के हुए हादसे में एक निजी यात्री बस जलकर खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि 10 से यात्री जल कर राख हो गए. हादसा सुबह 4:20 बजे हुआ.हा दसे में बस चालक की भी मौत हो गई है. महाराष्ट्र सरकार ने सभी मृतकों को रु 5 लाख की सहायता देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रित गृह मंत्री अमित शाह ,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने हादसे पर दुःख जताया है.
यह बस बीती रात यवतमाल से नासिक के लिए रवाना हुई थी. इसमें 30 से अधिक यात्री सवार थे. औरंगाबाद रोड स्थित होटल मिर्च चौक पर आयशर ट्रक और बस के बीच भयानक हादसा हो गया. इसमें ट्रक का डीजल फट गया और इधर-उधर फैल गया. वहीं दूसरी ओर बस ने एक अन्य चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी.इसके तुरंत बाद बस में विस्फोट हो गया और उसमें भी आग लग गई. कई यात्री सो रहे थे. उन्हें संभलने का मौका तक नही मिला. कुछ सेकंड के भीतर ही यात्री जलकर मर गए.