Breaking Newsराष्ट्रीय न्यूज
किसान आंदोलन : आज भी नहीं निकला समाधान, अब 19 जनवरी को फिर होगी बैठक
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- इस कड़ाके की ठंड में विरोध कर रहे किसानों को लेकर चिंतित है सरकार
नई दिल्ली। पिछले 50 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों का आंदोलन आज भी जारी है। केंद्र सरकार और किसानों के बीच आज नौवें दौर की वार्ता में भी कोई समाधान नहीं निकल सका। ऐसे में अब 19 जनवरी को किसानों और सरकार के बीच फिर से वार्ता होगी।
बता दें कि आज विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध को लेकर वार्ता हो रही थी। बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब तक किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई है। साथ ही उन्होंने बताया कि किसान संगठनों के साथ आज की बातचीत निर्णायक नहीं थी। हम 19 जनवरी को फिर से वार्ता करेंगे। इस कड़ाके की ठंड में विरोध कर रहे किसानों को लेकर सरकार चिंतित है।