नई दिल्ली। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। देश में फिलहाल अभी कोरोना टीकाकरण का पहला चरण चल रहा है। इस चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
बता दें कि टीकाकरण की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहाथा कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके तहत अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लगवाएंगे।
बताते चलें कि देशभर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। विपक्षी पार्टियां कोरोना टीकाकरण को लेकर राजनीति करने से बाज नहीं आ रही हैं। विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी पर सवाल उठाया कि आखिरी वह कोरोना का टीका क्यों नहीं ले रहे हैं। ऐसे में अब पीएम मोदी का यह अहम फैसला विपक्षी पार्टियों करारा जवाब देगा।