नई दिल्ली। कोलकाता के स्ट्रांड रोड स्थित न्यू कोलाघाट बिल्डिंग के 13वें माले पर सोमवार शाम भयावह आग लग गई। दमकल के 15 इंजन आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक लैडर भी लाया गया है। इमारत में किसी के फंसे होने की खबर नहीं है। उक्त इमारत में पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्यालय हैं और भूतल पर रेलवे का कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण केंद्र है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम के करीब 6.10 बजे आग लगी, जिससे इमारत में अफरातफरी मच गई। इमारत को तुरंत खाली कराया गया। एहतियातन आसपास की कई इमारतों को भी खाली कराया गया है। स्ट्रांड रोड को भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।
Fire has broken out on the 13th floor. No injuries or casualties have been reported yet. We are facing a little issue as there is less space, making it difficult to put our ladders in place. We are working: Sujit Bose, MIC Fire and Emergency Services, Government of West Bengal pic.twitter.com/nX4dbYgsAR
— ANI (@ANI) March 8, 2021
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 13वें तल्ले में स्थित दो कमरों में आग लगी है, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। खबर पाकर अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इसपर काबू पा लिया जाएगा।