Madhya Pradesh : देश दुनिया में उज्जवल किस्म के हीरो के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है यहां की धारा किसी को भी रातों-रात रंक से राजा बना देती है। कुछ ऐसा ही आज फिर देखने को मिला जहां एक मजदूर की किस्मत रातों-रात बदल गई और मजदूर को चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला जिसे लेकर मजदूर परिवार हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवा कर उसे कार्यालय में जमा किया।
बता दे की प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू गोंड़ ने पिता चुनवादा गोंड़ के नाम से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी। जो कि मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था इसके साथ ही बारिश के दिनों में हीरे की खदान भी लगाया करता था मजदूर ने बताया कि वह करीब 10 साल से हीरे की खदान लगाए हुए हैं और उसे यकीन था कि एक न एक दिन उसे हीरा जरूर मिलेगा और आज उसे कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा मिला जिसे देख मजदूर और उसके परिवार की आंखें चौंधिया गई
➡️पन्ना में मजदूर की चमकी किस्मत रातोरात लखपति बना किसान
➡️कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान से मिला चमचमाता जेम्स क्वालिटी का 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा
➡️अब बच्चो की पढ़ाई लिखाई और आर्थिक स्थित सुधारने में मजदूर परिवार खर्च करेगा पैसा@MPPoliceDeptt #Gurugram #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/Xqg1ukjn2t— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 25, 2024
जिसे लेकर वह हीरा कार्यालय पहुंचा और जब हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का निकला वहीं मजदूर ने बताया कि उक्त हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा और अच्छी शिक्षा देगा इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में भी वह यह हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसे को खर्च करेगा वही हीरा निरीक्षक का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड होती है और इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।