महाराष्ट्र एटीएस को Thane Court से झटका, अब NIA करेगी मनसुख हिरेन मर्डर केस की जांच

नई दिल्ली। एंटीलिया के बाहर मिली कार में जिलेटिन मिलने के मामले से जुडे मनसुख हिरेन की संदिग्ध की मौत की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस को झटका लगा है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस केस की जांच एनआईए को सौं

Mansukh Hiren Case

प दी थी, जिसके खिलाफ महाराष्ट्र एटीएस कोर्ट चली गई थी।

ठाणे कोर्ट ने महाराष्ट्र एटीएस को मनसुख केस की जांच फौरन रोक देने और सभी दस्तावेज एनआईए को सौंपने का आदेश दिया है।

बता दें कि मनसुख हिरेन हत्याकांड की जांच एनआईए को दी जाए को लेकर 20 मार्च को गृह मंत्रालय ने ऑर्डर भी आ गया था। इसके बाद भी जरूरी दस्तावेज एटीएस एनआईए को हैंडओवर नहीं कर रही है। एनआईए का ये आरोप भी सामने आया था कि एटीएस कोऑपरेट नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *