नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी एक बार फिर से विधायक दल की नेता चुना गया है। आज शाम पार्टी नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने बताया कि ममता बनर्जी 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। खबर यह भी है कि 6 मई को बाकी नेता शपथ लेंगे। कोरोना महामारी के कारण शपथ समारोह को बिल्कुल साधारण रखा जाएगा।
ममता बनर्जी 5 मई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी: पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी pic.twitter.com/PY36SHy3Os
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
आपको बताते चलें कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता अपने पास बरकरार रखी है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित अंतिम परिणाम के अनुसार पार्टी को 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल हुई है जो बहुमत के जादुई आंकड़े से भी अधिक है। वहीं, इस विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देने वाली भारतीय जनता पार्टी 77 सीटों पर विजयी रही है। राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ने वाली आईएसएफ को एक सीट मिली है तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत दर्ज करने में सफल रहा है।