नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना विधानसभा स्थित वार्ड 32 के नगर निगम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के फ्री बिजली-पानी के झांसे में आकर वोट कर रही है।
दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सुनीता मिश्रा को वार्ड नंबर 62N (शालीमार बाग उत्तर) से विजेता घोषित किया गया।
AAP कार्यालय में मिठाईयां बांटी जा रही है जहाँ पार्टी नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/nHEoY1ouD9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2021
दरअसल, दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों में से 4 सीटों पर दमदार जीत हासिल की है। जबकि बची एक सीट पर कांग्रेस ने मुहर लगाई है। वहीं इन 5 सीटों पर आए नतीजे के बाद आप के कार्यकर्ताओं की खुशी साफ देखी जा सकती है।
दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के परिणाम: आम आदमी पार्टी ने चार वार्डों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस ने एक वार्ड जीती।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2021
एक ओर जहां आप के कार्यकर्ता जीत की खुशी मना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के अंदर मायूसी साफ झलक रही है।
#WATCH दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया। pic.twitter.com/TTMXpPvckh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2021
इसी क्रम में बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड 32 के नतीजे आने के बाद बीजेपी प्रत्याशी राकेश गोयल ने आप प्रत्याशी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के फ्री बिजली पानी के झांसे में आकर केजरीवाल को वोट दे रही है। बढ़ती महंगाई के मुद्दे को नकारते हुए बीजेपी प्रत्याशी राकेश गोयल ने कहा कि कांटे की टक्कर रही और आम आदमी पार्टी के साथ हार जीत अंतर भी ज्यादा नहीं रहा।
उप चुनाव में हार जीत का कारण कुछ भी रहा हो, लेकिन आम आदमी पार्टी ने प्रचण्ड जीत हासिल की है और इस जीत ने भाजपा के सभी दावों को दरकिनार करते हुए यह साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी वास्तव में जनता की हितैषी है। इसी का परिणाम है कि जनता ने दिल खोलकर आप प्रत्याशी को वोट देकर जीत का सेहरा पहनाया है।
चारों तरफ दिल्ली के अंदर MCD ने गंदगी फैला रखी है। MCD में बहुत भष्ट्राचार है.. जनता इस तरह का भष्ट्राचार नहीं चाहती। वे चाहती है कि जिस तरह दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है वैसे ही MCD में भी अच्छा काम होना चाहिए: अरविंद केजरीवाल, AAP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2021