मेरठ। जिला अस्पताल में सुबह 9:00 बजे से 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों को तीसरे चरण का टीकाकरण किया जा रहा है। अस्पताल में सुबह से ही युवाओं की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं।
मेरठ में 10 केंद्रों पर आज टीकाकरण किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग ने लाइन में लगकर टीकाकरण करा रहे हैं। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक लोगों को टीका लगाया जाएगा। कोविन पोर्टल पर युवा वर्ग ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराया। जिन जिलों में 1000 से अधिक कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे है। उसे ध्यान में रखकर मेरठ समेत 7 जिलो में यह अभियान चलाया गया है। 42 से 52 दिन के बीच मे वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत तेजी बढ़ रही है। इस बीच 1 मई यानी आज से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण भी शुरू हो गया है। सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को 1 मई से टीका लगवाने की इजाजत दी है, लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है। लिहाजा वैक्सीनेशन के तीसरे चरण से पहले ही कई राज्यों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – साजिद इदरीसी