मुरादाबाद। जिले के वासी नगर क्षेत्र में ड्रग विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर लाखों रुपये की नशीली दवाइयां बरामद की है। मेडिकल स्टोर को बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।
मामले को लेकर टीम इंचार्ज ने बताया कि ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है जो नशीली दवाइयों के कारोबार में लिप्त है। जानकारी मिलने पर वासी नगर गली नंबर 2 में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं। जांच में ये भी सामने आया है कि मेडिकल स्टोर बगैर किसी लाइसेंस के चलाया जा रहा था।
ड्रग विभाग की तरफ से छापेमारी की जानकारी मिलते ही मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। वारसी नगर में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर से विभाग ने 6 दवाओं के नमूने लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुगलपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।