पुलिस कंट्रोल रूम के सामने मां सहित बेटियों की हत्या
सागर में बीती देर रात तीन मंजिला मकान में मां और उसकी दो बेटियों के खून से लतपट शव मिले हैं। जहां घटना हुई वहां सामने से 200 मीटर दूर पुलिस कंट्रोल रूम है
सागर के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने मां और दो बेटियों की हत्या,
क्षेत्र में फैली सनसनी मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।
जिला अस्पताल में कार्यरत हैं मृतका का पति
सागर में बीती देर रात तीन मंजिला मकान में मां और उसकी दो बेटियों के खून से लतपट शव मिले हैं। जहां घटना हुई वहां सामने से 200 मीटर दूर पुलिस कंट्रोल रूम है वारदात का पता उस समय चला जब पति रात में घर पहुंचा। पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है।बता दे कि मृतका के पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं
➡️सागर में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने मां सहित बेटियों की हत्या
➡️क्षेत्र में फैली सनसनी मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
➡️जिला अस्पताल में कार्यरत हैं मृतका का पति
➡️मृतका के भाई ने परिजनों पर शक जताया है@MPPoliceDeptt #Murder #RahulGandhiJaatBatao #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/ZjB3D7LkON— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 31, 2024
बीती देर रात उन्होंने ससुराल वालों को फोन कर सूचना दी की पत्नी वंदना उम्र 32 साल बड़ी बेटी अवंती उम्र 8 साल और छोटी बेटी अनविका उम्र 3 साल की किसी ने हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार पति जब घर पहुंचा तो घर के दरवाजे खुले मिले अंदर देखा तो पत्नी वह बड़ी बेटी की लाश किचन और छोटी बेटी का सब बेडरूम में नीचे पड़ा था
तीनों के सर से खून बह रहा था घटना स्थल को देख लग रहा था कि सिर दीवार में मारने के साथ धारदार हथियार से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में वार किए गए हैं। कमरे और किचन में चारों तरफ खून बिखरा था। घटना की सूचना मिलती ही देर रात आईजी प्रमोद वर्मा डीआईजी सुनील कुमार प्रभारी एसपी डॉक्टर संजीव उइके मौके पर पहुंचे पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। वहीं आज तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा
वहीं मृतका के भाई ने परिजनों पर शक जताया है उन्होंने कहा कि परिवारजनों में विवाद भी होता रहता था हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है