Mumbai Railway Police: मुंबई रेलवे पुलिस का ट्विटर अकाउंट अचानक किसी ने हैक कर लिया. रेलवे पुलिस कमिश्नर की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. उन्होंने मुंबई में रहने वाले लोगों से कहा है कि इस ट्विटर हैंडल से जो भी नए ट्वीट्स किए जाएंगे उन पर भरोसा न करें. इसे लेकर आगे जानकारी दी जाएगी, उसके बाद ही रेलवे पुलिस के ट्वीट्स पर ध्यान दें. कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में एजेंसियां जांच में जुटी हैं और जल्द से जल्द अकाउंट को रिस्टोर कर दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले कुछ वक्त से साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हैकर्स ट्विटर और फेसबुक अकाउंट्स को निशाना बना रहे हैं. इसे रोकने के लिए भारत में तमाम एजेंसियां जुटी हैं और एक सख्त सिस्टम तैयार करने की कोशिश जारी है.
हरियाणा में साइबर क्राइम पर मंथन
हरियाणा में गृहमंत्रालय की तरफ से एक चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें साइबर क्राइम पर खास फोकस रहेगा. इस शिविर में कई राज्यों के आला पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. गुरुवार 27 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह ने इस चिंतन शिविर को संबोधित किया. चिंतन शिविर में साइबर अपराध, ड्रग तस्करी, सीमा प्रबंधन,कट्टरपंथ सहित तमाम चुनौतियों पर मंथन हो रहा है.
व्हॉट्सऐप को लेकर भी अटकलें
इससे कुछ दिन पहले जब पॉपुलर मैसेंजर ऐप व्हॉट्सऐप करीब डेढ़ घंटे के लिए बंद हो गया था, तब भी साइबर अटैक की अटकलें लगाई गईं. साइबर एक्सपर्ट्स का मानना था कि ये कोई मेंटेनेस की वजह से नहीं बल्कि एक साइबर सुरक्षा में सेंध का मामला लगता है. इतने लंबे वक्त तक व्हॉट्सऐप का बंद रहना काफी हैरान करने वाला था. हालांकि व्हॉट्सऐप की तरफ से जारी बयान में इसे एक टेक्निकल एरर बताया गया. कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी थी कि आखिर ये एरर क्यों और कैसे हुआ.