अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराने वाले नितीश सिंह का किया जोरदार स्वागत
नीतीश सिंह ने कहा- मैं अपनी इस कामयाबी का श्रेय महामंडलेश्वर किरननंद गिरी को देना चाहूंगा
गोरखपुर। देश की कई ऊंची चोटियों को फतह कर चुके उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले युवा पर्वतारोही नितीश सिंह आज अपने गृह जनपद पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पर्वतारोही नीतीश का एयरपोर्ट से लेकर गोलघर के चेतना तिराहे तक जोरदार स्वागत और जगह-जगह माल्यार्पण किया गया। नीतीश ने कहा कि आज मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है। मैंने 26 जनवरी कि सुबह अफ्रीका की सबसे ऊंची पहाड़ी पर देश का तिरंगा फहराया। मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। नीतीश सिंह ने कहा कि मैं अपनी कामयाबी का श्रेय महामंडलेश्वर किरननंद गिरी को देना चाहूंगा। उन्होंने मेरी इस यात्रा में बहुत ही मदद की है। नीतीश ने कहा कि अब मेरा अगला लक्ष्य विश्व की सातों सबसे ऊंची पहाड़ियों को फतह करने का है, जिसे मैं अगले दो वर्षो में पूरा करूंगा।
रिपोर्ट-सचिन यादव